
Rajasthan: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार ब्लॉक क्षेत्र स्थित बनास नदी में एक बुजुर्ग किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. किसान अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए नदी में ले गया था, इसी दौरान यह हादसा हुआ. हमले में किसान के दोनों हाथों और पैर को मगरमच्छ ने बुरी तरह से नोच डाला. घायल किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
भैंस को पानी पिलाने गया था किसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कराड़की गांव निवासी कैलाश गुर्जर अपनी भैंसों को गांव के पास स्थित बनास नदी में पानी पिलाने ले गए थे. पानी पिलाते समय कैलाश नदी में खड़े थे, तभी अचानक एक मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया. मगरमच्छ ने उनके दोनों हाथों को चबा डाला और जांघ और पैर को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया.

सवाई माधोपुर में मगरमच्छ के हमले में घायल किसान का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गांव वालों ने मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ाया
कैलाश की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद कैलाश को मगरमच्छ के जबड़ों से छुड़ाया और तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने घटना की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए घायल किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
बनास-चंबल में मगरमच्छ और घड़ियाल
रणथंभौर से सटे बनास क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. जागरूकता की कमी के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर बनास और चंबल नदी के पानी में उतरते हैं, जिससे इस तरह के हादसे होते हैं. बनास और चंबल नदी में मगरमच्छ और घड़ियाल रहते हैं. ऐसे में ग्रामीणों को इन नदियों के पानी में उतरने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट, बाड़मेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा तापमान