Rajasthan Bank Loot: राजस्थान के करौली जिले से इस वक्त एक बड़े बैंक लूट की खबर सामने आई है. यहां हिण्डौन स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट लिए. बैंक लूट की सूचना पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और इलाके में नाकाबंदी कर लुटेरों को तलाश रही है. मिली जानकारी के अनुसार बैंक लूट की यह घटना हिण्डौन के रीको क्षेत्र में हुई. यहां कट्टे की नोक पर आए करीब 10 लाख रुपए नकाबपोश बदमाश लूट ले गए.
सवाई माधोपुर में ग्रामीण बैंक से 50 हजार की चोरी
करौली में पीएनबी से 10 लाख की लूट के अलावा सवाई माधोपुर जिले के खंडार कस्बा स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सांवटा निवासी नरेश कुमार गुर्जर पुत्र रामपाल गुर्जर खंडार स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में रुपए जमा करवाने गया था.
बैंक में रुपये जमा कराने के दौरान नरेश कुमार गुर्जर ने अपनी जेब से 500 रुपये के नोट की एक गड्डी निकालकर काउंटर पर रख दी और पैसे जमा कराने के लिए राशिद भरने लग गया. इसी दौरान मौका पाकर उसके पास खड़ा एक अज्ञात युवक 500 रुपये के नोटों की पूरी गड्डी लेकर फरार हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर
रसीद भरने के बाद जैसे ही नरेश को काउंटर पर 500 रुपये के नोटो की गड्डी नहीं मिली तो उसने हंगामा कर दिया. फिर बैंक प्रबंधक को घटना की जानकारी दी. बैंक में हुई 50 हजार की चोरी की सूचना पर बैंक प्रबंधक ने बैंक में लगे CCTV फुटेज खंगाले. जिसमें एक युवक रूपए ले जाता हुआ दिखाई दिया.
सीसीटीवी फुटेज में युवक की उम्र करीब 20 से 25 साल नजर आ रही है. युवक ने काली शर्ट सफेद पेंट पहन रखी है. पैरों में जूते पहने हुए है. बैंक अधिकारियों ने घटना की जानकारी खंडार थाना पुलिस को दी. सूचना पर खंडार पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज देखे. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें - लड़की को छेड़कर भागना मनचले को पड़ा भारी, पहले ढ़ूंढ़ा फिर जूतों से बीच सड़क पर की पिटाई, वीडियो वायरल