विज्ञापन

Rajasthan: बूंदी में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, डंपर- क्रेन ज़ब्त, खनन माफियाओं पर लगाया 37 लाख का जुर्माना 

पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए पराणा क्षेत्र में मौके पर से लीज सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर खनन करते हुए पाए जाने पर एक लोडर, एक डंपर, दो मोटरसाइकिल समेत कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

Rajasthan: बूंदी में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, डंपर- क्रेन ज़ब्त, खनन माफियाओं पर लगाया 37 लाख का जुर्माना 
बंदी में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.

Bundi News: राजस्थान सरकार की सख्ती के बाद पूरे प्रदेश भर में अवैध खनन पर पुलिस ओर खनन विभाग कार्रवाई रहा है. इसी कड़ी में बूंदी में भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिले के डाबी इलाके में खनन विभाग और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर रहे हैं 7 बड़े वाहनों को ज़ब्त कर खनन माफिया को पकड़ा है. विभाग ने ज़ब्त वाहनों पर 37 लाख रुपए का भी जुर्माना लगाया है.

इस दौरान मौके से 4 खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि कार्रवाई के दौरान कई खननकर्ता भी मौके से फरार हो गए. बता दे कि एनडीटीवी राजस्थान ने भी डाबी में हो रहे लगातार अवैध खनन को लेकर खबर को प्रमुखता से दिखाया था. सरकार और प्रशासन के सामने किस तरह खनन माफिया जमीन को खोखला कर रहे थे यह बताया था. वही पिछले माहकुंभ यात्री की भी खनन से उछले पत्थर के चलते मौत हो गई थी जिस पर भी अभी तक विभाग के करवाई नहीं हो पाई है. 

कई लोगों को किया गिरफ्तार 

डाबी थानाधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि पराणा क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओं द्वारा खनन करने की सूचना मिलने पर पुलिस व खनन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है. संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए पराणा क्षेत्र में मौके पर से लीज सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर खनन करते हुए पाए जाने पर एक लोडर, एक डंपर, दो मोटरसाइकिल समेत शिवराज, मुकेश, शाहरुख और हेमेंद्र को गिरतार कर लिया.

खननकर्ता साधन छोड़ कर भाग छूटे 

वहीं खनन विभाग ने लीज सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर खनन करने पर लगभग 46 लाख का जुर्माना लगाया है. वहीं पराणा क्षेत्र में ही खनन पट्टा धारी खननकर्ता को बिना सीटीओ के खनन करते पाए जाने पर एक डंपर, एक लोडर व एक ट्रैक्टर मय कंप्रेशर को जब्त कर लिया. यहां खननकर्ता साधन छोड़ कर भाग छूटे.

खनन विभाग द्वारा खनन पट्टा धारक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. थाना पुलिस ने साधनों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया व आरोपियों को गिरतार कर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें -राजस्थान: पत्नी से फोन पर अश्लील बात करने वाले शख्स के पति ने काटे दोनों कान, गोली भी चलाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close