
Rajasthan News: नवरात्रि शुरू होते ही गरबा आयोजनों में गैर-हिंदुओं की एंट्री को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. कुछ हिंदू संगठनों और राजनीतिक दलों का दावा है कि अन्य समुदाय के लोग जब गरबा पंडालों में आते हैं तो हिंसा और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ जाती हैं. महिला सुरक्षा के मद्देनजर गरबा और डांडिया आयोजनों में हिंदुओं के अलावा, अन्य समुदाय के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है. इसी बीच, राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस बहस को एक नया आयाम देते हुए बड़ा बयान दिया है.
अलग-अलग हों महिला-पुरुष के कार्यक्रम
सोमवार को जोधपुर में 'नशा मुक्त राजस्थान' के उद्देश्य से आयोजित 'नमो रन' के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मदन राठौड़ ने कहा, 'हम तो इस पक्ष के हैं कि हमारी बहनों का जो गरबा का कार्यक्रम हो वह अलग से हो और पुरुषों का अलग से हो.' राठौड़ का यह बयान भीलवाड़ा में सामने आए उस विवाद के बाद आया है, जहां गरबा आयोजनों में प्रवेश के लिए आधार कार्ड और तिलक दिखाना अनिवार्य कर दिया गया था.
'अवांछित लोग' आते हैं गरबा में: राठौड़
मदन राठौड़ ने अपने बयान के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि कई स्थानों पर गरबा का आयोजन साथ में होता है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी आते हैं जिनका मकसद सिर्फ धार्मिक या सांस्कृतिक भागीदारी नहीं होता. उन्होंने कहा, 'कहीं अवांछित लोग भी आ जाते हैं जो इसमें भावात्मक रूप से नहीं जुड़ते और किसी अन्य प्रयोजन से आते हैं.' उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे लोगों को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयास सही हैं और ऐसा होना भी चाहिए. यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूरे देश में नवरात्रि का उत्साह है और गरबा पंडालों में भीड़ उमड़ रही है.
'नमो रन' से दिया नशा मुक्ति का संदेश
राठौड़ ने यह बयान जिस कार्यक्रम में दिया, वह भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जोधपुर शहर द्वारा आयोजित 'नमो रन' था. यह दौड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 'नशा मुक्त प्रदेश' के उद्देश्य से आयोजित की गई थी.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के साथ ही इस रैली में बीएसएफ के जवान, युवा खिलाड़ी, स्कूली बच्चे और आमजन ने भी हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 'नमो रन' को हरी झंडी दिखाई. गौशाला मैदान से शुरू हुई यह दौड़ सर्किट हाउस चौराहा, पार्टी चौराहा और पुलिस लाइन से होते हुए वापस गौशाला मैदान पर समाप्त हुई.
दौड़ से पहले सभी धावकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हमेशा से यह संकल्प रहा है कि 'खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया'. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने और ऐसे ही जन सेवा करते रहने के उद्देश्य से 'नमो रन' का आयोजन किया गया है. उन्होंने सेवा और स्वच्छता को प्रधानमंत्री के जीवन के दो महत्वपूर्ण अंग बताया.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
मदन राठौड़ ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी शब्दावली 'ऊपर से लेकर उनके कार्यकर्ताओं तक' ऐसी ही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भी गलत शब्दों का प्रयोग किया है और इसके लिए उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें:- भारत-पाक युद्ध में भी अजेय रहा यह मंदिर: बाड़मेर का जोगमाया गढ़, जहां अब भी महसूस होते हैं चमत्कार
यह VIDEO भी देखें
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.