
Rajasthan Board Exam: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है और स्कूल को बंद किये जा रहे हैं. हालांकि, 10वीं और 12वीं की कक्षा जारी है. क्योंकि बोर्ड परीक्षा अब नजदीक ही है इसलिए छात्र कड़ाके की सर्दी में भी अपनी पढ़ाई में जुटे हैं. स्टूडेंट को अब जल्द ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. बता दें, 10वीं और 12वीं की परीक्षा (10th and 12th Board exam) में प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम अलग-अलग होते हैं. ऐसे में प्रैक्टिकल एग्जाम जल्द ही लिये जाएंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर परीक्षा को जल्द से जल्द कराया जाना है.
राजस्थान शिक्षा बोर्ड के द्वारा अभी तक डेटशीट जारी नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी लास्ट या फरवरी की शुरुआत में प्रैक्टिकल एग्जाम लिये जा सकते हैं.
परीक्षा की तारीख तय लेकिन डेटशीट नहीं आई
राजस्थान शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है. इसके तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 10 अप्रैल 2024 तक कराए जाएंगे. लेकिन डेटशीट अब तक नहीं जारी की गई है. ऐसे में परीक्षा के लिए समय काफी कम बचा है. उम्मीद की जा रही है कि एक हफ्ते के अंदर ही डेटशीट जारी हो सकती है. डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. ऐसे में छात्र पोर्टल पर जाकर अपडेट को चेक करते रहें. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
यह भी पढ़ेंः CTET 2024 परीक्षाः 21 जनवरी को हैं एग्जाम, जानिए कब कर सकेंगे एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड
बता दें, इस साल लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में एग्जाम को जल्द से जल्द कराया जाएगा. लोकसभा चुनाव की तारीख अप्रैल में जारी की जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः जानें, RAS मुख्य परीक्षा की तारीख में क्यों नहीं हो सकता बदलाव! सीएम ने भी नहीं दिया मंत्री मीणा की मांग पर जवाब
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.