
Rajasthan News: भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में पाकिस्तान और उसके समर्थक देशों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के उनसे सामानों का बायकॉट शुरू हो गए है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ये अभियान शुरू हो चुका है. जिसमें अब अजमेर भी शामिल हो गया है.
जहां फल और सब्जी व्यापारियों ने एक बड़ा फैसला लिया है. जहां स्थानीय व्यापारियों ने तुर्की से आने वाली प्याज और कीवी (फल) का आयात पूरी तरह बंद कर दिया है. यह फैसला देशहित में लिया गया है और इसका उद्देश्य उन देशों को आर्थिक झटका देना है जो पाकिस्तान का समर्थन करते हैं.
तुर्की और पाकिस्तान से व्यापार बंद
व्यापारी जय किशन ने बताया कि तुर्की से रोजाना हजारों किलो प्याज और कीवी अजमेर में आते थे, लेकिन अब इनका व्यापार पूरी तरह रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि तुर्की और पाकिस्तान के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और ऐसे में तुर्की से व्यापार करना, अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को लाभ पहुंचाने जैसा है.
इसलिए अजमेर के व्यापारियों ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया है कि भविष्य में न सिर्फ तुर्की, बल्कि पाकिस्तान और उसके समर्थक देशों से कोई भी फल, सब्जी या अन्य खाद्य सामग्री नहीं खरीदी जाएगी.
व्यापारिक स्तर पर देश को बड़ा संदेश
व्यापारियों का यह कदम न केवल देशप्रेम का प्रतीक है, बल्कि व्यापारिक स्तर पर भी एक बड़ा संदेश देता है. इस फैसले से जहां उन देशों को आर्थिक नुकसान पहुंचेगा, वहीं स्थानीय किसानों और उत्पादकों को भी बढ़ावा मिलेगा.
राष्ट्रीय स्तर पर पड़ेगा बड़ा असर
व्यापारियों का कहना है कि यह फैसला केवल व्यापारिक नहीं, बल्कि भावनात्मक और देशभक्ति से जुड़ा है. आने वाले समय में यदि अन्य राज्यों के व्यापारी भी ऐसा कदम उठाते हैं तो यह एक राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा असर डाल सकता है. अजमेर में इस फैसले की सराहना की जा रही है और अन्य व्यापार संघों से भी इस पहल का समर्थन करने की अपील की जा रही है.
यह भी पढ़ें- जालौर में पेयजल संकट, पानी के इंतजार में आम लोगों के साथ पशुपालक भी प्रभावित