
Budget 2024 Rajasthan: राजस्थान की भजन लाल सरकार कुछ ही देर में अपने कार्यकाल का पहला लेखानुदान (बजट) पेश करने वाली है. लोगों को उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. इसी के चलते राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने बीजेपी को अपना वादा याद दिलाया है.
'जनता से किया वादा पूरा होना चाहिए'
टीकाराम जूली ने कहा, 'विपक्ष के नाते हमें बजट से कोई उम्मीद नहीं है. बीजेपी ने जनता से डीजल-पेट्रोल में सेस कम करने का जो वादा किया था, वो पूरा होना चाहिए, ताकि प्रदेश की जनता को कुछ राहत मिल सके. जब जनता ने सरकार को जनादेश दिया है कि उन्हें उनसे किए गए वादे पूरे करने चाहिए.' इस दौरान टीकाराम जूली ने चिरंजीवी योजना को लेकर कहा कि अगर सरकार चाहती है तो इस योजना का नाम बदल सकती है, लेकिन जनता को लाभ देने वाली इस योजना को बंद नहीं किया जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है भाजपा सरकार निराश नहीं करेगी.'
#WATCH | On Rajasthan interim budget, Leader of Opposition, Rajasthan Legislative Assembly, Tika Ram Jully says, "We have no hopes from the budget. The promises they made to the people to reduce ses in diesel & petrol, that should be done...When the government has given them the… pic.twitter.com/cLC9YwrdMS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 8, 2024
खाचरियावास ने भी साधा निशाना
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बजट से पहले अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'राजस्थान की जनता से भाजपा सरकार ने वादा किया था कि दस दिन में पेट्रोल-डीजल के दाम राजस्थान में 43 रुपये प्रतिलीटर कम कर दिये जायेंगे, लेकिन आज तक पेट्रोल-डीजल 42 पैसे भी कम नहीं किया गया है. राजस्थान की प्रत्येक महिला को 450 रूपये सिलेण्डर देने का वादा किया, लेकिन सिलेण्डर नहीं दिया जा रहा है. नता ढूंढ रही है और भाजपा के तमाम नेता और मंत्री सरकार बनने की खुशी में पार्टीयां करते घूम रहे हैं. जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
LIVE TV