विज्ञापन

Rajasthan Vidhan Sabha: "चेंबर में आकर म‍िल लेना", सदन में व‍िधायक के सवाल पर मंत्री ने द‍िया जवाब; नेता प्रत‍िपक्ष ने जताया ऐतराज

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्‍थान व‍िधानसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान व‍िधायक के सवाल पर मंत्री ने चेंबर में आकर म‍िलने की सलाह दे डाली, जि‍स पर व‍िपक्ष ने ऐतराज जताया.

Rajasthan Vidhan Sabha: "चेंबर में आकर म‍िल लेना", सदन में व‍िधायक के सवाल पर मंत्री ने द‍िया जवाब; नेता प्रत‍िपक्ष ने जताया ऐतराज
राजस्‍थान व‍िधानसभा में कांग्रेस व‍िधायक नरेंद्र बुडानिया (ब्‍लैक चश्‍मा) ने सदन में सवाल पूछा तो मंत्री हीरालाल नागर (सदरी में)ने चेंबर में म‍िलने की सलाह दे डाली.

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल में चूरू और तारानगर विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. सहकारी समितियों के भवनों, दुग्ध सहकारी समितियों के गठन और विद्युत सुधार कार्यों को लेकर विधायकों ने सरकार से सवाल पूछे. विपक्ष ने सरकार के जवाबों पर असंतोष जताया है. चूरू विधायक हरलाल ने विधानसभा में सवाल उठाया कि पिछले 5 साल में कोई नई प्राथमिक दुग्ध सहकारी समिति नहीं बनाई गई. उन्होंने कहा कि मंडी में क्रय-विक्रय भवन की हालत जर्जर हो चुकी है, सरकार इस पर क्या कदम उठाएगी?

1,000 से अधिक प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों का गठन

मंत्री गौतम कुमार दक ने जवाब देते हुए कहा क‍ि हाल ही में सरकार ने प्रदेश में 1,000 से अधिक प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया है. यदि चूरू से कोई प्रस्ताव आता है, तो नियमों के अनुसार वहां भी नई समिति बनाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक क्रय-विक्रय भवन की जर्जर हालत का सवाल है, यदि वहां से प्रस्ताव आता है, तो उस पर निश्चित तौर पर अमल किया जाएगा.

तारानगर में विद्युत समस्या पर गरमाई बहस

विधायक नरेंद्र बुडानिया ने तारानगर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत सुधार के लिए आवंटित राशि को लेकर सरकार से सवाल किया. उन्होंने कहा 9 पंचायतों में बिजली की समस्या बनी हुई है. वोल्टेज कम आ रहा है, जिससे लोग परेशान हैं और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए क्या मंशा रखती है.

मंत्री हीरालाल नागर ने जवाब देते हुए कहा क‍ि सिविल कार्य जारी है. यह कार्य पूरा होते ही समस्या का समाधान हो जाएगा. लेकिन विधायक बुडानिया इस जवाब से असंतुष्ट दिखे.

"चेंबर में आकर मिल लें" बयान पर हुआ विवाद

विधायक बुडानिया ने जब असंतोष जताया तो मंत्री नागर ने उन्हें चेंबर में आकर मिलने की सलाह दे दी. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा क‍ि अगर सवाल सदन में लगाया गया है, तो जवाब भी सदन में ही मिलना चाहिए, चेंबर में क्यों मिलें. इसके बाद बुडानिया ने फिर सवाल उठाया कि गलत जवाब देने वाले अधिकारियों पर क्या सरकार कोई कार्रवाई करने की मंशा रखती है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने जवाब देते हुए कहा प्रश्न का जवाब दे दिया गया है, कोई गुमराह नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: विधानसभा में मनरेगा के तहत स्‍वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी, मंत्री गहलोत ने द‍िया जवाब 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close