Rajasthan By Election: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के प्रचार के लिए भजनलाल शर्मा ने मोर्चा संभाल रखा है. रविवार को दौसा उप चुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोड शो के दौरान कहा कि दौसा से होकर गुजरने वाला दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर दौसा और राजस्थान के भाग्य को बदलेगा और विकास की एक नई इबारत लिखेगा. सीएम ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन मीणा स्थानीय होने के साथ जनता के दुःख सुख में साथ देने वाले व्यक्ति हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैंने संगठन का काम-काज संभालने के दौरान जगमोहन मीणा की कार्यशैली देखी है. पार्टी में उन्हें डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का भाई होने के नाते नहीं बल्कि उनकी योग्यता को देखकर प्रत्याशी बनाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खुद एक किसान परिवार से आता हूं. इसलिए किसानों के दुःख-दर्द को समझता हूं. उनकी पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए हमने दौसा सहित पूर्वी राजस्थान के जिलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण ईआरसीपी योजना से जुड़ा समझौता किया है.
जिसका अगले माह शिलान्यास होने जा रहा है. इस योजना के मूर्तरूप लेने के बाद पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी नहीं रहेगी, किसानों की उपज में वृद्धि होगी और उनका जीवन खुशहाल बनेगा. युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने भविष्य को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता न करें.
राज्य सरकार उनको सरकारी और निजी क्षेत्र में भरपूर रोजगार देगी. सीएम का रोड शो भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में दौसा शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए निकला. लोगों ने फूल वर्षा कर और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. रोड शो के दौरान दौसा के विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापार संगठनों एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह-जगह पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया.
यह भी पढ़ें-