विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2024

Rajasthan by-Election: दौसा में सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर, कल 2.46 लाख मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

Rajasthan by-Election: दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट और बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दोनों दिग्गजों ने इस सीट पर पूरा जोर लगाया है. 

Rajasthan by-Election: दौसा में सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर, कल 2.46 लाख मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

Rajasthan by-Election:  राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर कल (13 नवंबर) को मतदान होगा. इन सात सीटों में दौसा विधानसभा सीट भी शामिल है. दौसा सीट पर कुल 240 बूथों पर 2 लाख 46 हजार मतदाता वोट डालेंगे. कांग्रेस पार्टी से दीनदयाल बैरवा उर्फ डीसी बैरवा और बीजेपी से जगमोहन मीणा मैदान में हैं. निर्दलीय प्रत्याशी देवी सिंह, विप्र गोयल, मख्खन लाल मीणा, पीपल्स पार्टी से रितु शर्मा सहित 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. दौसा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. 

"यह टिकट सचिन पायलट का है"

ग़ौरतलब है कि दीनदयाल बैरवा ने दौसा सीट पर कांग्रेस का टिकट मिलने से ठीक एक दिन पहले ही कह दिया था कि "यह टिकट सचिन पायलट का है". इससे यह संकेत मिलता है कि इस सीट पर उम्मीदवार के चुनाव में सचिन पायलट की भूमिका रही होगी.

इस संभावना को इस बात से भी बल मिलता है कि सचिन पायलट को मुरारी लाल मीणा का करीबी माना जाता है. इस सीट से मीणा ही पिछले साल विधायक चुने गए थे. इस साल उनके लोकसभा सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई और वहां उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में समझा जा रहा है कि यहां से उम्मीदवार का चयन करने में मुरारी लाल मीणा की भी राय ली हो गई होगी, जो सचिन पायलट के करीबी हैं. इसलिए इस उपचुनाव से मुरारी लाल मीणा और सचिन पायलट की भी साख जुड़ गई है.

मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हो गई सीट  

दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा दौसा से सांसद निर्वाचित हुए उसके बाद यह सीट खाली हो गई. अब उप-चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ताकत झोंक दी है. साल 2013 से पहले यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. लेकिन, सचिन पायलट के करीबी मुरारी लाल मीणा ने इस सीट पर कब्जा जमाकर इस सीट को कांग्रेस का गढ़ बना दिया है, जो पिछले दस सालों से भाजपा के लिए चुनौती बनी हुई है. 

दस साल से कांग्रेस का कब्जा 

दौसा विधानसभा सीट पर बीजेपी के शंकर लाल शर्मा ने साल 2013 में जीत हासिल की थी. हालांकि, इसके बाद साल 2018 और 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार मुरारी लाल मीणा से हार का सामना करना पड़ा. मुरारी लाल मीणा ने शंकर शर्मा को 2023 के विधानसभा चुनाव में 31204 वोटों से हराया.  

दौसा सीट पर सबसे अधिक मतदाता  SC-ST वर्ग के

दौसा सीट पर सबसे अधिक मतदाता  SC-ST वर्ग के हैं. एसटी मतदाता 60 से 65 हजार और SC मतदाता 50 से 55 हजार के बीच हैं. 25 हजार OBC और सामान्य वर्ग के करीब 70 हजार मतदाना हैं. बाकी अन्य हैं. भाजपा एससी-एसटी को तोड़ने कामयाब होती है, तो भाजपा विजय हो सकती है. दौसा सीट पर कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा फैक्टर काफी मजबूत माना जाता है तो वहीं भाजपा के पूर्वी राजस्थान के नेता भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का भी  प्रभाव माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: जयपुर में भूखे-प्यासे तीन दिन से पानी की टंकी पर बैठे युवक; SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close