SI Paper Leak Case: जयपुर में विकास बिधूड़ी और लादू गोदारा रविवार (10 नवंबर) दोपहर से ही हिम्मत नगर में पान की टंकी पर चढ़े हुए हैं. आज (12 नवंबर) तक नीचे नहीं उतरे. पुलिस प्रशासन की टीम मान मनौव्वल कर रही है. दोनों युवक SI भर्ती परीक्षा रद्द करने और CM भजनलाल से मिलने की मांग पर अड़े हुए हैं. पुलिस प्रशासन ने उन्हें पानी पीने के लिए पहुंचाया. लेकिन, उन्होंने पानी नहीं पीया. पानी की टंकी पर चढ़े विकास बिधूड़ी ने कहा, "हमें पानी में कुछ मिलाकर दिया गया, हम पानी नहीं पी पा रहे हैं." युवक प्रशासन से पानी पहुंचाने की गुहार लगा रहे हैं.
सीएम से मिलने की बात पर अड़े
विकास बिधूड़ी और लादू गोदारा की दलील है कि इस भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो सदस्य जेल में हैं, कई सदस्यों की भूमिका संदेह के घेरे में है, इसलिए भर्ती रद्द होनी चाहिए. उन्हें समझाने के लिए डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम सहित कई अधिकारियों ने कई प्रयास किए. लेकिन, सफलता नहीं मिली. प्रशासनिक अधिकारियों ने युवकों से नीचे उतर कर सक्षम अधिकारियों से बात करने को कहा. लेकिन, विकास और लादू ने इनकार कर दिया. उनका कहना है कि जब तक उनके प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होती है, तब तक वे नीचे नहीं उतरेंगे. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, सिविल डिफेंस की टीम मौजूद है.
जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई
इस मामले में 20 आरोपियों की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. अब सुनवाई आखिरी दौर में है. यह फैसला काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस मामले में अब तक किसी आरोपी पर दोष सिद्ध नहीं हुआ है. अगर हाईकोर्ट जमानत देता है तो इससे जांच एजेंसी को झटका लगेगा. साथ ही भर्ती रद्द करने की मांग भी कमजोर होगी.
टंकी के नीचे लगाई गई जाली
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, सिविल डिफेंस की टीम पहुंच गई है. एहतियात के तौर पर टंकी के नीचे चारों तरफ जाली लगा दी गई है. इस बीच दोनों युवकों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने नीचे उनका समर्थन कर रहे. उनके कुछ साथियों को हिरासत में ले लिया है, हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है.
यह भी पढ़ें: खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर सजा दरबार, भक्तों ने केक काटकर दी बधाई, देर रात से जारी है आतिशबाजी