विज्ञापन

Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव का मतदान खत्म, अब भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेताओं ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव का संभाला मोर्चा

Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव प्रचार में लग गए हैं. सीएम भजनलाल शर्मा महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. कांग्रेस ने सचिन पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत को महराष्ट्र की जिम्मेदारी दी है.

Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव का मतदान खत्म, अब भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेताओं ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव का संभाला मोर्चा

Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. भाजपा के अन्य नेताओं को भी दोनों राज्यों में अलग सीटों की जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास पहले से मुंबई में दो अलग-अलग रीजन की ज़िम्मेदारी है, तो वहीं अब कांग्रेस के एक दर्जन अन्य नेता भी महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.

CM ने राजस्थानी समाज सम्मेलन को किया संबोधित 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो दिनों में महाराष्ट्र के मुंबई पुणे सहित कई इलाकों में प्रवासी राजस्थानियों की जनसभाओं को संबोधित करने के साथ अलग-अलग सीटों पर चुनाव प्रचार किया है. मुख्यमंत्री ने राजस्थानी समाज सम्मेलन को संबोधित किया.  इस दौरान उन्होंने महायुति के लिए वोट की अपील के साथ ही महाअघाड़ी गठबंधन को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी गठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन है, जिसने जनता को ठगा. हर राजस्थानी के लिए राष्ट्रवादी विचार ही सर्वोपरि है. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र में सभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र में सभा को संबोधित किया.

प्रेमचंद बैरवा महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड दौरे पर 

डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड दौरे पर हैं. प्रेमचंद बैरवा ने विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग सीटों पर जनसंपर्क और जनसभाओं को संबोधित किया. बाघमारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न मेहतो के समर्थन में कतरास सूर्य मंदिर पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित झारखंड, विकसित भारत' के संकल्प के बारे में अवगत कराया सभी से भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने का आग्रह किया. इसके अलावा उन्होंने झारखंड की बेरमो विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र कुमार पांडेय के समर्थन में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्वा शर्मा भी उपस्थित रहे.  

कांग्रेस के बड़े नेता महाराष्ट्र में प्रचार करने पहुंचे 

कांग्रेस के नेताओं की बात की जाए तो कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुंबई के दो अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभारी बनाए गए हैं, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी अब महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.  

कांग्रेस नेता महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे.

कांग्रेस नेता महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे.

डोटासरा ने अघाड़ी के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा की 

डोटासरा ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन पटेल, मालाबार हिल से शिवसेना-UBT के प्रत्याशी भैरूलाल चौधरी (जैन) और कोलाबा से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा देवासी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.  

कांग्रेस के ये बड़े नेता सभा में शामिल रहे 

सभा में राजस्थान के नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी, पूर्व मंत्री रघु शर्मा, सुखराम बिश्नोई, प्रमोद जैन भाया, विधायक रतन देवासी, समरजीत सिंह, रफीक खान, अमीन कागजी, RTDC के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, जनअभाव अभियोग निवारण प्रकोष्ठ के पूर्व चेयरमैन पुखराज पाराशर भी शामिल रहे. दरअसल मुंबई में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी रहते हैं जो आठ से दस सीटों पर निर्णायक स्थिति में है.  भाजपा कांग्रेस के नेताओं के दौरों के पीछे मकसद प्रवासी राजस्थानियों के वोटों को अपनी पार्टी के साथ करना है. 

यह भी पढ़ें: भिवाड़ी SP की जासूसी करने के 5 आरोपी सिपाही को राहत, SI चार्जशीट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close