Rajasthan By-Elections Counting: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार 23 नवंबर को वोटो को गिनती होगी. राजस्थान निर्वाचन आयोग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 23 नवम्बर को सात केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि राज्य की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम 23 नवम्बर को घोषित किया जाएगा.
CEO ने सभी जिलों के RO के साथ की बैठक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने गुरुवार को सभी सात जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने इस बाबत निर्वाचन, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
समय-समय पर दिए जाएंगे काउटिंग के रुझान
महाजन ने मतगणना के दौरान EVM मशीनों को निर्धारित प्रोटोकाल और प्रक्रिया की पालना करने, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना के रुझानों तथा परिणामों की जानकारी समय-समय पर साझा करने के लिए मीडिया सेंटर का संचालन करने सहित व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
CEO Naveen Mahajan conducted detailed review through VC with DEOs & EROs regarding #SpecialSummaryRevision2025 progress. He appealed to pace up the addition and changes to be done in Voter List.#ECI #ECISVEEP #NoVoterToBeLeftBehind@DIPRRajasthan pic.twitter.com/UDi6Sab1sC
— CEO RAJASTHAN (@CeoRajasthan) November 21, 2024
पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती, फिर ईवीएम की
महाजन ने बताया कि 23 नवम्बर को सुबह आठ बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना शुरू होगी. उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह आढ़े आठ बजे से शुरू की जाएगी.
18 से 22 राउंट में होगी वोटों की गिनती
महाजन ने बताया कि सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 दौर में ईवीएम मशीनों से मतों की मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 दौर में मतों की गिनती होगी.
काउटिंग सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश
महाजन ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और यहां त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा मापदंडों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें - देवली-उनियारा में मतगणना में होगी सख्त निगरानी, थप्पड़ कांड के बवाल के बाद डीएम सौम्या झा ने की है कड़ी तैयारी