Rajasthan Cabinet: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 22 विधायकों ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली. जिनमें से 12 को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों को पद व गोपनीयता दिलाई. जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी भी शामिल हैं जो करणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.इस सीट पर पांच जनवरी को मतदान होना है.
कैबिनेट मंत्रियों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी व सुमित गोदारा शामिल हैं.
लूणी विधानसभा से जीत हासिल करने वाले जोगाराम पटेल मंत्री बने. #BhajanlalCabinet #RajasthanCabinet pic.twitter.com/moHs5IyrUl
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 30, 2023
वहीं विधायक संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी व हीरालाल नागर को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा विधायक ओटाराम देवासी, डॉ. मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, के के बिश्नोई व जवाहर सिंह बेढम ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
देखें राजस्थान में भजनलाल सरकार की टीम और उनकी जाति
1. भजन लाल शर्मा ,सीएम, ब्राह्मण
2. दीया कुमारी, डिप्टी सीएम, राजपूत
3. प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम, दलित (SC)
कैबिनेट मंत्री
4. किरोड़ीलाल मीणा, ST
5.गजेंद्र सिंह खींवसर, राजपूत
6.मदन दिलावर, SC
7.राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, राजपूत
8.बाबुलाल खराड़ी, ST
9.जोगाराम पटेल, OBC किसान
10.सुरेश रावत, OBC किसान
11.अविनाश गहलोत, OBC माली
12.जोराराम कुमावत, OBC
13.हेमंत मीणा, ST
14.कन्हैयालाल चौधरी, जाट OBC
15.सुमित गोदारा, जाट OBC
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
16.संजय शर्मा, ब्राह्मण
17.गौतम कुमार दक, वैश्य
18. झाबर सिंह खर्रा, जाट OBC
19.सुरेन्द्रपाल टीटी, सिख
20. हीरालाल नागर, OBC
राज्यमंत्री
21. ओटाराम देवासी, MBC
22. मंजू देवी बाघमार, SC
23.विजय सिंह चौधरी, जाट (OBC)
24.केके बिश्नोई, (OBC)
25.जवाहर सिंह बेडम, गुर्जर, ( MBC)
यह भी पढ़ें - राजस्थान में भजनलाल सरकार का कैबिनेट विस्तार, 22 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट
मालपुरा सीट से लगाई थी जीत की हैट्रिक, जानिए कौन हैं कन्हैया लाल चौधरी जो राजस्थान में बने मंत्री