Rajasthan News: राजस्थान के सूखे इलाकों में पानी बचाने की पुरानी परंपरा टांका अब सरकारी मदद से मजबूत होगी. केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना के तहत टांका बनाने की इजाजत दे दी है. इससे किसानों और ग्रामीणों को पानी की कमी से निपटने में आसानी होगी.
मुख्यमंत्री के प्रयास से मिली सफलता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले महीने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर यह मांग की थी. उन्होंने बताया कि रेगिस्तानी जिलों में टांका पानी की सुरक्षा कृषि की तरक्की और मौसम के अनुकूल कमाई का आसान तरीका है. यह सस्ता और लंबे समय तक चलने वाला समाधान है. निजी खेतों पर टांका बनाना पहले की तरह जारी रहेगा.
केंद्र का सकारात्मक फैसला
केंद्रीय ग्रामीण विकास कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के पत्र का जवाब देते हुए हामी भरी. उन्होंने कहा कि मनरेगा में फार्म पॉन्ड बनाना पहले से ही मंजूर है. टांका को इसी कैटेगरी में रखकर बनाया जा सकता है बशर्ते योजना के नियमों का पालन हो. यह फैसला राजस्थान के ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान साबित होगा.
ग्रामीणों की खुशी और सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए केंद्रीय मंत्री का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र की मिली-जुली सरकार किसानों के फायदे के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है. इससे कृषि मजबूत होगी और किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी.
ग्रामीण अब पानी की चिंता से मुक्त होकर बेहतर जीवन जी सकेंगे. यह कदम जल संकट से जूझते इलाकों में नई उम्मीद जगाएगा. मनरेगा के जरिए टांका बनने से हजारों परिवारों को फायदा पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें- सीकर में एक युवक के पास 7 वोटर आईडी कार्ड, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा; चुनाव अधिकारी ने दिया ये जवाब