
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में कुख्यात चड्डी बनियान गैंग ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए रेसर बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. बदमाशों की गतिविधि पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें गैंग के सदस्य केवल चड्डी-बनियान में नजर आ रहे हैं. यह बाइक घर के बाहर खड़ी हुई थी, जिसे बड़े आराम से गैंग के सदस्य ले जाते नजर आ रहे हैं.
रात में लोग दे रहे पहरा
इससे पहले भी अजमेर के दो अन्य थाना क्षेत्रों में इसी तरह की वारदातें दर्ज की जा चुकी हैं. पूर्व घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन अब तक गैंग के किसी भी सदस्य की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. लगातार वारदातों से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अब स्वयं रात्रि गश्त शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द इस गैंग को पकड़ना चाहिए, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस कर सकें और अपराधियों में डर बना रहे.
चड्डी बनियान गैंग के बारे में जानिए
बताते चलें कि चड्डी बनियान गैंग एक कुख्यात गिरोह है जो मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में सक्रिय है. यह गिरोह अपने अनोखे तरीके से चोरी करने के लिए जाना जाता है, जहां चोर चड्डी और बनियान पहनकर वारदात को अंजाम देते हैं. उनका मानना है कि इस तरह के परिधान से उनका काम सफल हो जाता है. वे अपने शरीर पर तेल लगाकर भी जाते हैं जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है. यह गिरोह चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता है, जिसमें वे घरों में घुसकर लोगों को बंधक बनाते हैं और जेवरात व नकदी जैसी कीमती चीजें चुराते हैं. उनकी गतिविधियां अक्सर सीसीटीवी में कैद हो जाती हैं, जिसमें वे चड्डी और बनियान पहने नजर आते हैं.
कई वारदातों को दिया अंजाम
अजमेर में इस गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमें हरिभाऊ उपाध्याय नगर और आदर्श नगर में चोरी की कोशिश शामिल है. इसके अलावा खंडवा में भी इस गिरोह ने केशर सिटी पोश कॉलोनी में घुसने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. उनकी गतिविधियों से लोगों में दहशत का माहौल है, और पुलिस पर दबाव है कि वे जल्द से जल्द इस गिरोह को पकड़ें. हालांकि अभी कोई सफलता नहीं मिल पाई है. अजमेर में दोबारा इस गिरोह के सक्रिय होने की पुष्टि होते ही पुलिस ने रात्रि गस्त बढ़ा दी है और उनकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- "गैंगरेप के बाद बेटी पानी के टांके में कूदी", पीड़िता की मां बोली- आरोपियों ने घर से किया किडनैप
यह VIDEO भी देखें