राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट पर यह जानकारी शेयर की है. राजस्थान सीएम पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य समस्या के चलते आज कोरोना परीक्षण कराया था और रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है.
सोशल साइट एक्स पर अपने स्वास्थ्य के बारे अपडेट देते हुए राजस्थान सीएम ने लिखा, स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों की सलाह का पूर्णतः पालन कर रहा हूं और कार्यक्रमों को वर्चुअल माध्यम से शामिल रहूंगा.
स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 6, 2024
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।
गौरतलब है आज कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा में आयोजित शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह में वर्चुअल शिरकत किया था और वर्चुअली वहां उपस्थित नारी शक्ति को संबोधित किया. बता दें, पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित किया.
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 6, 2024
आज ऑडिटोरियम कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा में आयोजित शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस सुअवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ओजस्वी उद्बोधन… pic.twitter.com/Zcha5uhHGH
कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, त्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता: आज ऑडिटोरियम कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा में आयोजित शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस सुअवसर पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी के ओजस्वी उद्बोधन का श्रवण करते हुए उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त करने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ.
ये भी पढ़ें-राजस्थान के मुख्यमंत्री का महिलाओं को तोहफा, 8 मार्च को FREE मिलेगी ये सुविधाएं