विज्ञापन
This Article is From May 27, 2025

Rajasthan: 1 करोड़ की लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 20 हजार का इनाम

पुलिस ने 1 करोड़ की लूट और मारपीट के मामलों में फरार चल रहे 20,000 रुपये के इनामी बदमाश किशन को गिरफ्तार किया है. जबकि अब उस पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है.

Rajasthan: 1 करोड़ की लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 20 हजार का इनाम
1 करोड़ी की लूट करने वाला आरोपी

Rajasthan News: राजस्थान की चूरू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 1 करोड़ की लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 1 करोड़ की लूट और मारपीट के मामलों में फरार चल रहे 20,000 रुपये के इनामी बदमाश किशन उर्फ किशन सिंह उर्फ कृष्ण पुत्र रिछपाल सिंह (24) निवासी धोधलिया थाना रतन नगर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं.
      
यह कार्रवाई चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ सुनील कुमार झाझडिया के सुपरविजन में डीएसटी (विशेष टीम) के प्रभारी अमर सिंह और थाना सदर के थानाधिकारी बलवंत सिंह की टीमों ने मिलकर की. सोमवार 26 मई 2025 को रामपुरा के पास से किशन को पकड़ा गया.

1 करोड़ लूट के बाद आर्म्स एक्ट का भी केस दर्ज

किशन पर बिछवाल थाने में करीब 1 करोड़ की लूट का मामला दर्ज था और वह सरदारशहर थाने के एक मारपीट के मामले में भी फरार था. गिरफ्तारी के बाद, उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया है.

एसपी यादव ने बताया कि किशन का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ रतननगर थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट और लूट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ अभी कोर्ट में चल रहे हैं.

इस गिरफ्तारी में डीएसटी से इंस्पेक्टर अमर सिंह और सदर थाना चूरू से एसएचओ बलवंत सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल नवीन कुमार, गोपी राम, सरजीत, शमोर एवं अनिल कुमार के शामिल थे, जिन्होंने मिलकर इस इनामी बदमाश को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में पकड़ी गई महिला गुजराती गैंग, करती थी सफाई से चोरी...बरामद हुए 50 लाख रुपये के जवाहरात

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close