विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2025

राजस्थान का एक और जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, कल गांव आएगा पार्थिव शरीर

राजस्थान में चूरू जिले का वीर सपूत भंवरलाल सारण जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गया. भारतीय सेना में तैनात भंवरलाल ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए और उनकी शहादत से गांव में शोक की लहर है. 

राजस्थान का एक और जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, कल गांव आएगा पार्थिव शरीर
शहीद जवान भंवरलाल सारण.

Rajasthan News: राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के लूणासर गांव का वीर सपूत जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में रविवार देर रात शहीद हो गया. शहीद का नाम भंवरलाल सारण है. यह जवान भारतीय सेना में तैनात भंवरलाल ड्यूटी के दौरान देश के लिए कुर्बान हो गया. इसके बाद उनके साथी सैनिक पुष्पेंद्र मील ने सोमवार सुबह 9 बजे उनकी पत्नी तारामणी को फोन पर यह दुखद खबर दी.  

गांव में छाया मातम

शहीद की खबर सुनते ही लूणासर गांव में मातम छा गया. गांव के सरपंच भंवरलाल पांडर ने बताया कि भंवरलाल 2015 में सेना में भर्ती हुए थे. वे मिलनसार और अनुशासित सैनिक थे. तीन महीने पहले ही वे घर आए थे. उनकी शहादत से गांववासियों का सीना गर्व से चौड़ा है, पर आंखें नम हैं.

परिवार का इकलौता सहारा

भंवरलाल की शादी 1 मई 2014 को मालसर गांव की तारामणी से हुई थी. उनकी एक छोटी बेटी रितिका है. वे दो भाइयों में बड़े थे, जबकि छोटा भाई मुकेश सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है. परिवार का यह इकलौता कमाने वाला बेटा अब देश के लिए शहीद हो चुका है.

अंतिम यात्रा की तैयारी

भंवरलाल का पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक श्रीनगर में रखा गया. मंगलवार को इसे दिल्ली लाया जाएगा और शाम 4 बजे तक लूणासर पहुंचेगा. गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. 

देश के लिए गर्व

भंवरलाल की शहादत ने चूरू के इस छोटे से गांव को गौरवान्वित किया है. उनकी वीरता और बलिदान हर देशवासी के लिए प्रेरणा है.

यह भी पढ़ें- 

नशे के खिलाफ सरकार का ऐतिहासिक कदम, हेल्पलाइन किया शुरू; 24 घंटे दे सकते हैं सूचना  

VIDEO: पुलिस अफसर ने महिला कॉन्स्टेबल पर उठाया हाथ, वीडियो वायरल होने पर SP ने कही ये बात

धौलपुर: हथियार तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी डंडों से हमला, ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाकर किया फरार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close