विज्ञापन

धौलपुर: हथियार तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी डंडों से हमला, ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाकर किया फरार

राजस्थान में धौलपुर जिले के समोना गांव में पुलिस हथियार तस्कर को पकड़ने गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर तस्कर को छुड़ा लिया. इस घटना का वीडियो पूरे जिले में वायरल हो रहा है. 

धौलपुर: हथियार तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी डंडों से हमला, ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाकर किया फरार
पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करती हुई महिला.

Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के समोना गांव में 8 जून 2025 को पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनावपूर्ण घटना सामने आई. मामला है कि पुलिस एक हथियार तस्कर को पकड़ने गई थी, लेकिन गांव की महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में ग्रामीणों ने तस्कर को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है.

पुलिस ने की थी घेराबंदी

थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि हेड कांस्टेबल बाबूलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि समोना गांव में एक हथियार तस्कर मौजूद है. पुलिस ने गांव में घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ लिया. लेकिन तभी गांव की महिलाएं गुड्डी देवी, पूरन देवी, मीना देवी और पुरुष अल्लाबख्श, खूबीराम, देवकीनंदन लाठी-डंडों के साथ आ गए. उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया और तस्कर को छुड़ा लिया. इस घटना में पुलिस कर्मियों को चोटें भी आईं.

पुलिस ने आरोपियों को दबोचा 

इस हमले के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. हेड कांस्टेबल बाबूलाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने तुरंत दबिश देकर सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, हथियार तस्कर अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

वायरल वीडियो ने बढ़ाई सनसनी

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे महिलाएं और पुरुष पुलिस पर लाठियां बरसा रहे हैं. वीडियो में तस्कर को छुड़ाने की घटना भी कैद हुई है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.  

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने साफ किया कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फरार तस्कर को पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं. ग्रामीणों के इस व्यवहार से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: रिश्वतकांड में फंसे विधायक जयकृष्ण पटेल के इलाके में BAP की जीत, कांग्रेस को मिली करारी हार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close