विज्ञापन

पाकिस्तानी महिला से संपर्क, ISI को भेजता सेना की जानकारी; जासूसी के लिए जैसलमेर में पकड़ा गया युवक

जासूसी के आरोप में पकड़े गए युवक के मोबाइल फोन और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद जांच में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है. 

पाकिस्तानी महिला से संपर्क, ISI को भेजता सेना की जानकारी; जासूसी के लिए जैसलमेर में पकड़ा गया युवक
जासूसी के लिए जैसलमेर में पकड़ा गया युवक

जैसलमेर. गणतंत्र दिवस से पहले जैसलमेर में संदिग्ध युवक को सीआईडी इंटेलिजेंट्स की टीम ने हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, जासूसी के शक में सीआईडी इंटेलीजेंटस की टीम सांकड़ा थाना क्षेत्र में नेहड़ान गांव के रहने वाले युवक झाबराराम को शाम 5-6 बजे के बीच उसके घर से पकड़कर ले गई है. युवक के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के संकेत मिले हैं.

घर पर चला रहा था ई मित्र

शुरुआती पूछताछ में पता चला कि हिरासत में लिया गया युवक पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में आकर हनीट्रैप में फंस गया. जांच में सामने आया कि वह सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय और सामरिक जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था. झाबराराम अपने घर से ही एक ई मित्र का संचालन भी करता था. देर रात तक चली पूछताछ में मिली जानकारी के बाद सुबह सीआईडी इंटेलीजेंटस की टीम ने उसके घर से एक लेपटॉप जब्त किया.

फॉरेंसिक जांच के लिए जाएगा मोबाइल-लैपटॉप

अब आगे की पूछताछ के लिए झाबराराम को जयपुर ले जाया गया है. साथ ही झाबराराम के पास से बरामद हुए फोन व लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाना है. खुफिया एजेंसियों को लंबे समय से पाकिस्तान से पैसों के लेन-देन को लेकर इनपुट मिल रहे थे. इसके आधार पर ही झाबराराम को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, अभी तक किसी भी सुरक्षा एजेंसी ने इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

जांच में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद

जानकारी के मुताबिक, सीआईडी-इंटेलिजेंस की टीम फिलहाल आरोपी झाबराराम पुत्र भानाराम मेघवाल निवासी नेहड़ान से गहन पूछताछ कर रही है और ऐसे में पता लगाया जा रहा है कि उसने पाकिस्तानी महिला को पैसों के लालच में जानकारियां भेजी या फिर उस पर किसी प्रकार का दबाव था. जांच एजेंसियां हर पहलू को बारीकी से खंगाल रही हैं और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी ने किन-किन माध्यमों से गोपनीय सूचनाएं साझा कीं और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है. मोबाइल फोन और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद जांच में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है. 

यह भी पढे़ं-

नागौर में मिले 10 टन विस्फोटक का NIA खोलेगी राज? जंगल के बीच बने घर में छिपाए था 'तबाही का पहाड़'

नागौर: 10 टन विस्फोटक बरामदगी केस का आरोपी अचानक बीमार, पूछताछ के बीच अस्पताल पहुंचाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close