
CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) ने सरकार बनाते ही एक्शन मोड में आ चुके हैं. सीएम भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई है और इसे ठीक करने के लिए अहम फैसले लिये हैं. सीएम ने पेपर लीक मामले में जहां SIT के गठन का फैसला लिया है. वहीं, प्रदेश में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. सीएम ने अपने संबोधन में जीरो टॉलरेंस की बात कहीं है. वहीं, प्रदेश की जनता के लिए पीएम मोदी की घोषणा पत्र को जल्द से जल्द लागू करने की बात कही है.
सीएम भजन लाल शर्मा ने प्रदेश में सबसे ज्यादा कानून व्यवस्था को लेकर ध्यान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी हाल में अब अत्याचार और भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा. महिलाओं और बच्चों किसी भी तरह के अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने कई बड़े फैसले लिये हैं.
चलिए आपको बताते हैं सीएम भजन लाल शर्मा ने कौन-कौन से 10 बड़े ऐलान किये हैं.

सीएम भजन लाल शर्मा के 10 बड़े ऐलान
1- प्रदेश में कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे जनता त्रस्त थी.
2- पेपर लीक मामले में एसआईटी का गठन किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
3- जीरो टॉलरेंस को लेकर पूरे प्रदेश में काम किया जाएगा.
4- माफियाओं से निपटने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
5- ADGP के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
6- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
7- महिलाओं और बच्चों से जुड़े किसी भी अत्याचार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
8- पूर प्रदेश में कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता होगी और इस पर काम किया जाएगा.
9- किसानों से जुड़े हर मामले में संभव कोशिश कर उसे निपटाया जाएगा.
10- पीएम मोदी की गारंटी (बीजेपी की घोषणा पत्र) को जल्द से जल्द प्रदेश में लागू किया जाएगा.
य़ह भी पढ़ेंः Old Pension Scheme को लेकर CM भजन लाल से अशोक गहलोत ने कह दी बड़ी बात