
Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार आम लोगों की शिकायत के निस्तारण के लिए लगातार काम कर रही है. जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली जनसुनवाई ने अनोखा उदाहरण पेश किया है. सीएम भजनलाल की संवेदनशीलता के चलते जनसुनवाई में शिकायत और परिवेदनाओं पर त्वरित एक्शन हो रहा है. मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के कारण परिवादियों का बड़ी राहत मिल रही है. सीएम आवास पर होने वाली जनसुनवाई ने कई परिवार की जिंदगी बदल दी है.
गंगापुर सिटी निवासी कैलाश चन्द्र सेन पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटी मीनाक्षी का स्थानीय विद्यालय में दाखिला नहीं करवा पा रहे थे. इसके बाद कैलाश ने जनसुनवाई में आकर मुख्यमंत्री शर्मा के समक्ष अपनी परिवेदना प्रस्तुत की. इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बालिका का नजदीक के विद्यालय में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए.
ऐसे ही कहानी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले मुकेश की है, जिन्होंने जनसुनवाई में मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया. इस पर सीएम शर्मा ने तुरंत मुकेश को राहत देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में अधिकारियों ने मुकेश का नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़वाया.
ऑटो-रिक्शा चलाने वाले हरीश के बेटे रोहित का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. इसके बाद परिवार की आर्थिक हालत लगातार खराब होती गई. जब हरीश ने मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष फरियाद की तो सीएम ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरीश को मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के आवेदन की समयावधि में शिथिलता दी जाए.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: मदन राठौड़ ने BSF जवानों को दी बधाई, उम्मेदाराम बेनीवाल के बयान पर जताई आपत्ति