Sriganganagar Bulldozer Actions: राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाइयां हो रही हैं. नशे के लिए बदनाम हो रहे जिले श्रीगंगानगर में पुलिस उत्तर प्रदेश सरकार के बुलडोजर मॉडल की तर्ज पर नशा तस्करों की अवैध सम्पतियों पर बुलडोजर चला रही है. पिछले तीन दिनों में श्रीगंगानगर पुलिस ने 7 नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया है.
नशा तस्कर के मकान पर चला बुलडोजर
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि आज शुक्रवार को श्रीगंगानगर में 3 तस्करों पर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को मुक्त करवाया. उन्होंने बताया कि आज श्रीगंगानगर में छजगरिया मोहल्ले में आकाश उर्फ बिल्ला छजगरिया के सरकार भूमि पर बने मकान को तोड़ा गया. इसके साथ लगते मकान सोमा छजगरिया पत्नी मंगल छजगरिया के मकान को भी ध्वस्त किया था. यह मकान सोमा और उसके दामाद शेरा छजगरिया ने तैयार करवाया था. इस मकान से सटते एक अन्य मकान को भी जेसीबी से तोड़ा गया. यह मकान नशा तस्कर संटी पुत्र सुखा छजगरिया का है.
पहले भी हुई ये कार्रवाईयां
एसपी यादव ने बताया कि 2 दिन पहले 27 मई को ही आकाश उर्फ बिल्ला के एक मकान को तोड़ा था. बिल्ला के खिलाफ एनडीपीएस और मारपीट के कई मामलें दर्ज हैं. साथ ही सूरतगढ़ में भी आज सिटी थाना पुलिस ने वार्ड नंबर 4 में भी कार्रवाई की गई. जहां एक महिला तस्कर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के जरिए अर्जित की गई सम्पति और सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाये गए मकान पर आज पीला पंजा चलवाया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को सादुलशहर में दो तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया था और बुधवार को श्रीगंगानगर में एक तस्कर के मकान पर बुलडोजर चलाया गया था.
जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया
एसपी गौरव यादव ने बताया कि पिछले 3 दिनों में 7 नशा तस्करों पर कार्रवाई की गयी है. करीब सात करोड़ की जमीन इनके कब्जे से मुक्त करवाई गयी है. एसपी यादव के अनुसार ये नशा तस्कर इस जमीन पर नशा बेचते भी थे और लोगों को नशा पिलाने का कार्य भी करते थे. एसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाईयां जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें- मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 हजार लीटर से अधिक रिफाइंड ऑयल सीज