विज्ञापन

Rajasthan Politics: राहुल गांधी के बयान से राजस्थान में सियासी घमासान, CM भजनलाल शर्मा ने बताया 'हिंदू क्या है'

Rajasthan CM Press Conference: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीसरी कैबिनेट बैठक से पहले जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताई और नेता प्रतिपक्ष को करारा जवाब दिया.

Rajasthan Politics: राहुल गांधी के बयान से राजस्थान में सियासी घमासान, CM भजनलाल शर्मा ने बताया 'हिंदू क्या है'
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने मंगलवार सुबह जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान पर आपत्ति जताई. सीएम ने कहा, 'राहुल गांधी देश के 125 करोड़ हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है. सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर चर्चा थी, लेकिन राहुल गांधी ने उस पर एक भी शब्द नहीं कहा. राहुल गांधी का पहला भाषण ही झूठ, निराशा और तथ्यहीनता से भरा हुआ था. हिंदुओं को हिंसक और अवसरवादी बताना और इस पर राजनीति करना, एक नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि आपको पढ़ना होगा कि हिंदू कौन है.

सीएम ने बताई हिंदू की परिभाषा 

सीएम ने बताया, 'हिंदू वो है जो वासुदेव कुटुंबकम की भावना को रखता है. हिंदू वो है जो सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः की कामना करता है. हिंदू जीवन, प्रकृति, जल और चेतना को साक्षात करने वाला है. धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो, इस मंत्र को जीने वाला हिंदू है. प्राणी मात्र में ईश्वर का वास देखने वाला हिंदू है. हम तो प्रकृति में भी ईश्वर मानकर चलते हैं. हम वृक्षों को भी पूजते हैं. हम पहाड़ों को भी पूजते हैं. हम नदियों को पूजते हैं. हिंदू की परिभाषा बहुत बड़ी है. राहुल गांधी इसे नहीं सीख सकते, क्योंकि आपके अंदर वो संस्कार नहीं हैं.'

'पूर्वजों से यही शिक्षा मिली थी?'

सीएम ने आगे कहा, 'भगवान शिव की तस्वीर संसद भी दिखा रहे हैं. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि उन्होंने तो यह तस्वीर पिछले 5-7 साल से ही देखनी शुरू की है. मगर हिंदू के घर में जब बच्चा जन्म लेता है तो उसकी मृत्यु तक उसे अपने सीने में रखता है. यह वो तस्वीर है. उसे राहुल गांधी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. राहुल गांधी तो वो हैं जिन्होंने अपनी शपथ में ईश्वर का नाम नहीं लिया. सिर्फ एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए हिंदुओं को गाली देना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है. कांग्रेस का चरित्र हिंदू विरोधी बन गया है. क्या राहुल गांधी को अपने पूर्वजों से यही शिक्षा मिली थी क्या?'

'जो हिंदू संस्कृति को मिटाने आए वो इसी में समा गए'

सीएम ने आगे कहा, 'इस देश के अंदर कई अतिक्रमणकारी आए. उन्होंने भी सोचा था कि हिंदू संस्कृति को मिटा देंगे. लेकिन आज वो कहां हैं, ये देख लीजिए. इतिहास आपको सब बता देगा. जो हिंदू संस्कृति को बदलने आए थे वो इसी संस्कृति के अंदर समा गए हैं. हिंदू संस्कृति वो संस्कृति है.'

'राहुल ने झूठ की दुकान खोल रखी है' 

इसी क्रम में बोलते हुए सीएम ने आगे कहा, 'राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता के रूप में बोलते हुए अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अग्निवीर योजना के जरिए शहीदों को मुआवजे का प्रावधान नहीं है. ऐसा कहकर उन्होंने अग्निवीर सेनिकों को अपमान किया है. उनके झूठ की पोल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में ही खोल दी थी. रक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए कहा था कि अग्निवीर शहीद के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है. इस झूठ से काम नहीं चलेगा. राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष तो बन गए, मगर उन्हें सदन की परंपरा और नियमों की जानकारी नहीं है. इसीलिए लोकसभा अध्यक्ष पर भी उन्होंने गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की. राहुल गांधी ने किसानों के बारे में भी झूठ बोला, अयोध्या पर भी झूठ बोला. ऐसा लगता है कि राहुल गांधी ने झूठ की दुकान खोल रखी है, और वो इसी के माध्यम से जनता को बरगलाना चाहते हैं.' 

ये भी पढ़ें:- सरकार गठन के 6 महीने बाद कैबिनेट की तीसरी मीटिंग आज, इस मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close