Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सीएमओ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होने जा रहा है. 24 नवम्बर से आयोजित होने वाले इन खेलों में लगभग 24 खेल स्पर्धाएं आयोजित होंगी, जिनमें देशभर के खिलाडी हिस्सा लेंगे. प्रदेश के युवाओं को इन खेलों से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.
खेलों के लाइव टेलीकास्ट की भी समीक्षा की
इसके लिए आयोजन से संबंधित तैयारियों, खेल और खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दी जाए. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संभागीय मुख्यालयों पर खेल आयोजन स्थल और आवास स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था व आयोजन के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही, उन्होंने खेलों के लाइव टेलीकास्ट के संबंध में भी समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वायत्त शसन विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम और आवास पर साफ सफाई संबंधित काम व शहर के सौंदर्यीकरण के लिए निर्देशित किया. इसके अलावा चिकित्सा विभाग को सभी संभागीय मुख्यालयों पर खेल आयोजन और आवास स्थलों पर आवश्यक मेडिकल टीम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
सम्मानित खिलाड़ियों को आमंत्रित करने के निर्देश
सीएम भजनलाल ने कहा कि इन खेलों के आयोजन में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए. इसके लिए राजस्थान के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए. बैठक में बताया गया कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद स्तर पर एवं संभाग स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी और संबंधित खेल महासंघ के पदाधिकारी मैदानों व आवास व्यवस्था का निरीक्षण कर चुके हैं.
यह भी पढे़ं-
SMS अस्पताल पहुंचे सीएम भजनलाल, स्पीकर देवनानी की पत्नी और MBBS छात्र राहुल घोसलिया का हालचाल जाना