
CM BhajanLal Sharma News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित बांसवाड़ा दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेजी से चल रही हैं. यह दौरा पीएम किसान समृद्धि योजना के तहत राज्यभर के 75 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इस बार वागड़ अंचल के किसानों को विशेष सौगात मिलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है.
बांसवाड़ा के 2.23 लाख किसानों को मिलेगी 9वीं किस्त
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के करीब 80 लाख किसानों को पीएम किसान समृद्धि योजना के तहत राशि मिलेगी. इसमें से अकेले बांसवाड़ा जिले में 2,51,684 किसान रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 2,23,195 पात्र किसानों के खातों में 9वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी. बता दें कि देश भर में कुल लगभग 9 करोड़ 70 लाख किसानों को यह सम्मान निधि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री के बांसवाड़ा दौरे से पहले तैयारियों की समीक्षा करते अधिकारी
Photo Credit: NDTV
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सहकारिता मंत्री
शुक्रवार को राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. मंत्री दक ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों को प्राथमिकता दे रही है और यह आयोजन किसानों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किसानों को संबोधित करेंगे. सरकार किसानों की समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार प्रयास कर रही है. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, धनसिंह रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष पुंजीलाल गायरी समेत कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम में CCTV पर कैद हुई बड़ी घटना! हाथों में लोहे की रॉड लेकर घुसा नकाबपोश