विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

Rajasthan: कोचिंग के बाद अब निजी स्कूलों के लिए भी नियम बनाने की मांग, अभिभावक बोले- फीस बढ़ोतरी से बिगड़ रहा बजट

Rajasthan: अभिभावकों का कहना है कि प्राइवेट स्कूल में फीस बढ़ोतरी रोकने के लिए सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए.

Rajasthan: कोचिंग के बाद अब निजी स्कूलों के लिए भी नियम बनाने की मांग, अभिभावक बोले- फीस बढ़ोतरी से बिगड़ रहा बजट

Fee hike in Private Schools: प्राइवेट स्कूलों की मनमर्जी और लगातार बढ़ती फीस से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई हैं. एक बार फिर से फीस बढ़ोतरी की संभावना को लेकर अभिभावक परेशान हैं. कोचिंग (Coaching) पर नकेल कसने के लिए पेश बिल के बाद अब प्राइवेट स्कूलों पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने की मांग की जा रही है. अभिभावकों का कहना है कि इस दिशा में भी सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए. चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि अगले महीने से निजी स्कूलों में विद्यार्थियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा. अप्रैल में नया सत्र शुरू होने के साथ ही निजी स्कूलों की फीस में भी बढ़ोतरी की संभावनाएं हैं.

राजस्थान में लागू है फीस एक्ट, मॉनिटरिंग के अभाव में परेशानी

जानकारी के अनुसार, जयपुर के निजी स्कूलों में इस बार 20 फीसदी तक फीस में होगी. ऐसी ही चिंता सीकर में भी नजर आ रही है. हालांकि राज्य में फीस एक्ट लागू है, जिसकी मॉनिटरिंग के लिए 2017 में कमेटियां भी बनाई गई. लेकिन कमेटियों की ओर से समय-समय पर होने वाली फीस बढ़ोतरी पर मॉनिटरिंग नहीं हो रही है. इसके चलते प्राइवेट स्कूलों को मनमाने करने का मौका मिल जाता है. 

आम आदमी का बिगड़ता जा रहा है बजट

चर्चा के दौरान अभिभावकों ने कहा कि एक तो महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. दूसरी ओर, लगातार प्राइवेट स्कूलों की ओर से बच्चों की फीस का बोझ भी बढ़ता जा रहा है. इसका असर आम आदमी के बजट पर पड़ा है, जो बिगड़ता जा रहा है. उनका कहना है, "अब एक बार फिर से प्राइवेट स्कूलों की ओर से मनमाने तरीके से फीस में इजाफा होगा तो मुश्किल बढ़ जाएगी. ऐसे में सरकार को प्राइवेट स्कूलों की ओर से की जाने वाली फीस बढ़ोतरी को रोकने के लिए नियमों बनाने चाहिए." 

यह भी पढ़ेंः "हमारी सरकार चली गई, हमने क्या किया, वो छोड़ो...अपनी सरकार को देखो", गहलोत ने दी ये नसीहत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close