विज्ञापन

Rajasthan: कोटा में कोचिंग छात्र की मौत, दिल की एक गंभीर बीमारी से ग्रसित का 16 साल था सोनू 

पिता ने बताया, 'उसे जरा-सा भागने पर सांस फूल जाती थी, पसीना बहुत आता था. हम उसका इलाज लगातार करवा रहे थे. दो दिन पहले भी तबीयत बिगड़ी थी, हॉस्पिटल ले गए थे. डॉक्टरों ने दवाइयां दीं, तबीयत थोड़ी ठीक हुई तो घर ले आए. लेकिन आज सुबह… वो बस नहीं उठा.'

Rajasthan: कोटा में कोचिंग छात्र की मौत, दिल की एक गंभीर बीमारी से ग्रसित का 16 साल था सोनू 
मृतक छात्र सोनू

Rajasthan News: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा से एक मार्मिक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. यहां हार्ट की गंभीर और दुर्लभ बीमारी से ग्रसित एक 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. परिवार वालों ने उसे रोज की तरह कोचिंग भेजने के लिए उठाया, लेकिन इस बार वह नहीं उठा. घबराए हुए परिजन फौरन उसे पास के एक निजी अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

9वीं क्लास में पढ़ता था मृतक छात्र

मृतक छात्र की पहचान सोनू वैष्णव के रूप में हुई है, जो कोटा के कंसुआं मुक्तिधाम क्षेत्र का रहने वाला था और 9वीं कक्षा में पढ़ता था. घटना की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना एएसआई शूरवीर सिंह ने बताया कि मृतक छात्र सोनू को हार्ट की एक रेयर बीमारी थी, जो सामान्यत: बहुत कम मामलों में देखने को मिलती है. 

2 साल पहले चला था बीमारी का पता

सोनू के पिता प्रेम कंवल वैष्णव ने बताया कि बेटे को ढाई साल पहले अचानक चक्कर आकर गिरने की घटना के बाद दिल की बीमारी का पता चला था. जांच में सामने आया कि उसके हार्ट की झिल्ली मोटी हो रही थी. यह स्थिति “हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी” जैसी जानलेवा स्थितियों से जुड़ी हो सकती है, जिसका इलाज महंगा और लंबा होता है.

'उसे पसीना बहुत ज्यादा आता था'

पिता ने बताया, 'उसे जरा-सा भागने पर सांस फूल जाती थी, पसीना बहुत आता था. हम उसका इलाज लगातार करवा रहे थे. दो दिन पहले भी तबीयत बिगड़ी थी, हॉस्पिटल ले गए थे. डॉक्टरों ने दवाइयां दीं, तबीयत थोड़ी ठीक हुई तो घर ले आए. लेकिन आज सुबह… वो बस नहीं उठा.'

कोचिंग का दबाव नहीं, बीमारी थी वजह

कोटा जैसे शहर में छात्रों की मौतों को लेकर अक्सर कोचिंग के दबाव की चर्चा होती है, लेकिन इस मामले में मामला पूरी तरह चिकित्सा कारणों से जुड़ा है. सोनू पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन उसका स्वास्थ्य उसे सीमित करता था. इस बार शरीर ने पूरी तरह जवाब दे दिया.

यह भी पढ़ें - 'SP की विदाई में ठुमके लगाने वाले तस्कर और हिस्ट्रीशीटर थे' नागौर SP की विदाई कार्यक्रम बोले बेनीवाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close