
Ashok Gehlot: राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस धमकी पर अब जमकर सियासत चल रही है. रंधावा ने खुद जानकारी दी है कि कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. अब इस मामले में सियासत पंजाब से राजस्थान तक शुरू हो गई है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस घटना पर आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार पर खूब निशाना साधा. गहलोत ने भगवंत मान सरकार पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून व्यवस्था को जर्जर कर दिया है.
पंजाब में कानून व्यवस्था जर्जर- गहलोत
अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए पंजाब की आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, सुखजिंदर सिंह रंधावा का परिवार पंजाब के उन सिख परिवारों में से है जिन्होंने खालिस्तान आतंकवाद के चरम पर भी उसका मजबूती से मुकाबला किया. रंधावा परिवार निडर एवं राष्ट्रभक्त परिवार है. आज आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब की कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर हो चुकी है इसलिए जेल में बन्द गैंगस्टर सांसद के परिजनों को धमकी एवं फायरिंग करने का साहस कर रहे हैं. यह बेहद निंदनीय है.
कांग्रेस पार्टी पूरी तरह रंधावा परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को रंधावा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और धमकी देने वाले असमाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का परिवार पंजाब के उन सिख परिवारों में से है जिन्होंने खालिस्तान आतंकवाद के चरम पर भी उसका मजबूती से मुकाबला किया। रंधावा परिवार निडर एवं राष्ट्रभक्त परिवार है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 1, 2025
आज आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब की कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर हो चुकी है इसलिए जेल… https://t.co/zFOUHWHtE7
रंधावा ने गैंगस्टरों को दिया जवाब
सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को धमकी मिलने के बाद जहां वह सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं उन्होंने गैंगस्टर को साफ संदेश देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा कि मैं किसी गैंगस्टर से डरने वाला नहीं हूं. उन्होंने जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. रंधावा ने पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में गैंगस्टर बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ेंः Jaipur: डॉक्टर से 40 लाख की रंगदारी... बेटी को मारने की धमकी, आरोपी ने भेजा अंग्रेजी में लेटर