
Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawar) शनिवार को अपने जोधपुर निवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि भगवान बुद्ध की अस्थियां, जो 127 साल पहले भारत से बाहर चली गई थीं, अब वापस लौट आई हैं. शेखावत ने कहा कि बुद्ध के परिनिर्वाण के बाद उनकी अस्थियों को 8 हिस्सों में बांटा गया था. इनमें से एक हिस्सा उनके अपने शाक्य वंश को मिला, जिसे कपिलवस्तु (अब नेपाल सीमा के पास पीपरवा) में एक पत्थर के बक्से में जमीन के नीचे सुरक्षित रखा गया.
नीलाम होने वाली थीं अस्थियां
1898 में ब्रिटिश काल के दौरान खुदाई में यह बक्सा मिला, लेकिन दुर्भाग्य से, उस समय अंग्रेजों ने वह अस्थियां भारत को सौंपने के बजाय श्याम (अब थाईलैंड) के राजा और खुदाई करने वाले अंग्रेज अफसर विलियम प्रेपे को दे दीं. शेखावत ने बताया कि हाल ही में जानकारी मिली कि अमेरिका में रहने वाला वो परिवार, जिनके पास ये अस्थियां थीं, उन्हें एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नीलामी हाउस के ज़रिए बेचने की तैयारी में था. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हमने तुरंत कार्रवाई की और नीलामी रुकवाई. इसके बाद खुशी की बात है कि अब ये ऐतिहासिक धरोहर वापस भारत आ चुकी है.
मालेगांव केस पर बोले शेखावत
मालेगांव बम धमाके केस पर आए फैसले को लेकर शेखावत ने कहा कि यह साफ हो गया है कि किस तरह राजनीतिक लाभ के लिए झूठे केस बनाए गए थे. उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर झूठे नैरेटिव फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है.
संविधान और आरक्षण को लेकर विपक्ष के आरोपों पर जवाब
शेखावत ने कहा कि विपक्ष बार-बार यह डर फैलाता है कि संविधान बदल जाएगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. जब विपक्ष के पास मुद्दे नहीं बचते, तो ये झूठ फैलाकर खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश करते हैं.
अमेरिका और UK के टैरिफ पर बोले मंत्रीअमेरिका और यूके की नई टैरिफ नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत की इकॉनमी अब मजबूत है और अगर हम लागत कम करें और गुणवत्ता बढ़ाएं तो हम किसी भी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में टिक सकते हैं.
यूके के साथ ट्रेड डील से होगा बड़ा फायदायूके के साथ हुई ट्रेड डील को लेकर उन्होंने कहा कि इससे भारत के किसानों और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बड़ा फायदा होगा. देश की एग्रो इंडस्ट्री के लिए ये एक नया मौका लेकर आया है.
ये भी पढ़ें:- सामूहिक आत्महत्या या कुछ और? भरतपुर में 3 शव मिलने से हड़कंप, डेड बॉडी के पास मिले सल्फास के पाउच
यह VIDEO भी देखें