
Rajasthan: पत्नी को बिना टिकट एसी कोच में बैठाने का मामला सामने आया है. नई दिल्ली-सोगरिया ट्रेन में मुख्य टिकिट निरीक्षक राकेश पिप्पल और जीआरपी कांस्टेबल एमके मीणा के आपस में उलझने के मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामला सोमवार (10 मार्च) का बताया जा रहा है. यह झगड़ा कांस्टेबल की पत्नी को एसी कोच में बिना टिकट सफर करने की बात को लेकर शुरू हुआ. राकेश पिप्पल ने मामले की शिकायत अपने अधिकारियों से की है.
टीटीई और कांस्टेबल के बीच हुई बहस
वायरल वीडियो के अनुसार, "जीआरपी सिपाही कह रहा है कि तेरे को यहीं से उठाकर ले जाऊंगा. टीटीई ने कहा कि अभी फोन करता हूं. सिपाही ने कहा कि कर ले तू फोन. इसके बाद टीटीई ने कहा कि तेरे घर में हैं तो मेरे घर में भी IPS हैं सुन ले तू. सिपाही फिर कहता है कि होंगे आईपीएस बता देना यहां का मालिक मैं हूं. टीटीई ने कहा कि तेरे जैसे कितने मालिक आए. सिपाही ने कहा अभी रुकवा दूंगा ट्रेन को..."
बिना टिकट AC कोच में सफर कर रही कांस्टेबल की पत्नी को टीटीई ने पकड़ा, सिपाही बोला- ट्रेन रुकवा देंगे
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 12, 2025
पूरी खबर : https://t.co/7URWOhSMrZ #RajasthanNews pic.twitter.com/Gi8xLyMjFT
TTE ने बिना टिकट ले जाने से किया मना
टीटीई राकेश पिप्पल ने शिकायत में बताया, "नई दिल्ली में ड्यूटी पर चढ़ने के दौरान एक जीआरपी कांस्टेबल ने बताया कि उसकी पत्नी B-1 कोच में बैठी है, और उसे गंगापुर तक जाना है. टिकट पूछने पर कांस्टेबल ने मना कर दिया. इसके बाद टीटीई ने बिना टिकट किसी को भी ले जाने से मना कर दिया.
टीटीई ने कांस्टेबल की पत्नी से वसूला जुर्माना
इसके बाद नाराज कांस्टेबल ने अभद्रता करते हुए पिप्पल को ट्रेन से उतार कर बंद करने की धमकी दी. इसी दौरान ट्रेन रवाना हो गई और कांस्टेबल उतर गया. इसके बाद पिप्पल ने B-1 कोच में जाकर देखा तो वहां एक महिला बैठी थी. पूछताछ में महिला ने कांस्टेबल की पत्नी होने और गंगापुर तक जाने की बात कही. उसके पास टिकट नहीं था. महिला ने थर्ड एसी कोच का जुर्माना भी नहीं दिया.
इसके बाद पिप्पल ने महिला को स्लीपर कोच में भेज दिया. यहां पर एक दूसरे टीटीई ने महिला से 530 रुपए का जुर्माना वसूला. इस घटनाक्रम का यात्रियों वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें टीटीई और कांस्टेबल आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद भरतपुर-बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025 पारित, कांग्रेस ने किया वॉकआउट