
Rajasthan Politics: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हालिया बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, पर व्यक्तिगत आक्षेपों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में शेखावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इसी सर्किट हाउस में मेरी दिवंगत माता पर जो गंभीर आरोप लगाए थे, वे पूरी तरह निराधार और निंदनीय हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब अशोक गहलोत ओछी राजनीति पर उतर आए हैं और मीडिया के जरिए मुझे संदेश भेज रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. शेखावत ने स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे को केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत सम्मान और परिवार की गरिमा से जुड़ा मामला मानते हैं.
क्या कहा था गहलोत ने शेखावत के लिए
पिछले दिनों जोधपुर दौरे के दौरान अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "वह 2-3 बार एमपी बन चुके हैं. कैबिनेट मंत्री बनना बड़ी बात होती है. वह सरकार के पार्ट है, अभी वहां पर उनको चाहिए वह आगे आए हम लोग मिलकर बात करें अगर वह निर्दोष है जैसा वह दावे करता है, तो हमें खुशी होगी कि वह निर्दोष साबित हो, हम लोग आपस में बातचीत करें बैठकर चर्चा करें जो पीड़ित लोग हैं उनके साथ बैठकर उनकी समस्या का समाधान कैसे करें उस पर बात करने की आवश्यकता है.
मैंने कहा जो डॉक्यूमेंट है उनमें उनके पिताजी और माताजी का नाम है. उसी दस्तावेजों के अनुसार नाम लिया है. लेकिन उन्होंने उनका नाम लेकर दिल्ली में केस कर दिया. पेशियों पर वो भी आते हैं मैं भी आता हूं. 15 पेशी हो चुकी है मैं चाहता हूं वह आगे बढ़कर यह मामला वापस ले. और हम सब मिलकर उन संजीवनी पीड़ितों को न्याय दिलाए."
ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा में युवक की हत्या बाद बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन; नहीं निकलेगा मुहर्रम का जुलूस