
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक देवर ने अपनी भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी देवर हितेश पारीक अपनी भाभी पूनम पारीक पर गलत नजर रखता था और उनके विरोध करने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
क्या है पूरा मामला?
यह दिल दहला देने वाली वारदात 7 सितंबर की है. सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शहर के वार्ड 45, गौशाला बास में रहने वाले गिरधारीलाल पांडिया के घर में चोरी हुई है और उनकी बहू पूनम पारीक की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां का दृश्य देख पुलिस के भी होश उड़ गए. 26 वर्षीय पूनम पारीक का शव खून से लथपथ पड़ा था और उनके गले पर चाकू से कई वार किए गए थे. मौके पर डीएसपी सत्यनारायण गोदरा और एफएसएल टीम भी पहुंची, जिन्होंने घटना स्थल से जरूरी सबूत जुटाए.
घटना के वक्त हैदराबाद में था पति
पुलिस ने पूनम के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और बीकानेर के डूंगरगढ़ में उनके परिवार को सूचित किया. बड़ी संख्या में पूनम के मायके वाले सरदारशहर पहुंचे और अपने स्तर पर जानकारी जुटाई. पूनम के परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. घटना के समय पूनम के पति हैदराबाद में काम कर रहे थे. घर में उनकी सास, ससुर, दो देवर और उनकी 4 साल की बेटी मौजूद थी.
पड़ोसियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के लोगों से गुप्त पूछताछ की और जांच में पाया कि पूनम का देवर हितेश पारीक अपनी भाभी पर बुरी नजर रखता था और पूनम इसका लगातार विरोध कर रही थीं. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि जब यह वारदात हुई, पूनम के सास-ससुर मंदिर गए हुए थे और उन्होंने घर के बाहर ताला लगा दिया था. ऐसे में, किसी बाहरी व्यक्ति का घर में घुसना मुश्किल था. इसके बाद, पुलिस ने पूनम के देवर हितेश को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला
शुरुआत में हितेश ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने ही पूनम की गला रेतकर हत्या की थी. इसके बाद पुलिस ने हितेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और पुलिस रिमांड पर लिया. रिमांड के दौरान पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और कई अहम सबूत बरामद किए.
समाज का गुस्सा और विरोध प्रदर्शन
पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार न करने के विरोध में सर्व समाज में गुस्सा बढ़ने लगा. पूनम पारीक हत्याकांड को लेकर कई बैठकें हुईं और एक संघर्ष समिति का गठन किया गया. समिति ने डीएसपी को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो हजारों की संख्या में लोगों ने, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, एक विशाल विरोध रैली निकाली. यह रैली ताल मैदान से गांधी चौक तक निकाली गई. प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए 'पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद' और 'पूनम पारीक के हत्यारों को गिरफ्तार करो' के नारे लगा रहे थे. गांधी चौक में एक आम सभा का आयोजन हुआ, जहां चूरू के एएसपी किशोरी लाल को ज्ञापन सौंपा गया. एएसपी ने लोगों को आश्वासन दिया कि आने वाले सात दिनों में मामले की पूरी जांच कर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
फांसी की सजा सुनाने की मांग
पूनम के परिवार वालों का आरोप है कि उन्हें कई दिनों से परेशान किया जा रहा था. उनकी मांग है कि इस मामले की सही जांच हो और सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. समाज के लोग आरोपी देवर को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- 'हर हाथी पर रोज 4000 का खर्च, पैसा कहां से लाएं', आमेर महल में एलिफेंट राइड बंद होने पर बोले महावत
यह VIDEO भी देखें