पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जैसे-जैसे तकनीक बढ़ रही है, वैसे-वैसे ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक मामला डीडवाना जिले के कुचामन सिटी से सामने आया है. अंतरराष्ट्रीय पिज्जा ब्रांड डोमिनोज की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में एक चिकित्सक से साइबर जालसाजों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली.
डॉक्टर से उन ठगों ने इस अंदाज में बात की, कि वो उन्हें डोमिनोज के ही अधिकृत कर्मचारी मान उनके झांसे में आकर दो बार में 7 लाख 40 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए. इस दौरान डॉक्टर को उन्होंने ईमेल भी किए जो कि डोमिनोज कंपनी से मिलते जुलते थे, जिससे वो झांसे में आ गए और ठगी का शिकार हो गए. अब वे सभी नंबर बंद आ रहे हैं. जिस खाते में डॉक्टर निकित मदान ने रुपए जमा कराए थे, उसमें से भी रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए हैं.
कुचामन पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है. कुचामन थाना अधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने आमजन के नाम भी एक संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि आजकल हम किसी कंपनी के नंबर को ऑनलाइन सर्च करते हैं तो ज्यादातर मामलों में सर्च रिजल्ट में आए नंबर फेक होते हैं. वो नंबर अक्सर साइबर जालसाजों के होते हैं. भारत सरकार और पुलिस विभाग की ओर से समय-समय पर साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूकता संदेश प्रसारित किए जाते हैं. लेकिन लोग लालच में आकर इन ठगों के जाल में फंस जाते हैं और भारी रकम गंवा बैठते हैं.