
Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां पहाड़ी उपखंड कार्यालय के बाहर एक परिवार अपनी पत्नी और छोटे बच्चों के साथ भूख हड़ताल पर बैठा है.
इस परिवार का कहना है कि उनकी खातेदारी जमीन पर कुछ दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया है. यह मामला गांव कैथवाड़ा की खसरा नंबर 2685 की जमीन से जुड़ा है, जिस पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर भी लागू है. इसके बावजूद भी वहां दबंग निर्माण कार्य कर रहे हैं.
कोर्ट के स्टे की हो रही अनदेखी
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट ने जमीन पर किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा रखी है. फिर भी दबंग बेखौफ होकर निर्माण कार्य कर रहे हैं. परिवार ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मूकदर्शक बनकर देख रहा प्रशासन
परिवार का कहना है कि प्रशासन और पुलिस इस मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं. उनका आरोप है कि कुछ अधिकारी दबंगों का साथ दे रहे हैं. पीड़ित परिवार ने कहा, "हमारी जमीन पर कब्जा हो रहा है और कोई सुनवाई नहीं हो रही. इसलिए हमने भूख हड़ताल शुरू की है.
न्याय के लिए अड़ा परिवार
परिवार ने ठान लिया है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका धरना और भूख हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा, "हमारी जमीन हमारा हक है. हम इसे छीनने नहीं देंगे." इस घटना ने स्थानीय लोगों में भी आक्रोश पैदा कर दिया है. यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है. वहीं अब लोग प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल पर MLA हाकम अली की टिप्पणी से भड़के RLP कार्यकर्ता, 15 दिन की दी मोहलत