Diya Kumari: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार (9 दिसंबर) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंची. जिससे राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. हालांकि इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया है. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच देश के विकास, जनकल्याण योजनाओं और राजस्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. दिया कुमारी की यह मुलाकात आगामी योजनाओं और राज्य में विकास कार्यों को गति देने के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. राजनीतिक हलकों में भी उनकी इस मुलाकात को लेकर चर्चा तेज है, जहां इसे केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को मजबूत करने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
दिया ने पीएम से मुलाकात को बताया प्रेरणादायक
पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से उन्हें हमेशा नई प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री जी का प्रेरणादायी मार्गदर्शन, सकारात्मक दृष्टि और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करती है. उनकी सादगी, जनसेवा का जुनून और नेतृत्व क्षमता मानव कल्याण के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.”

ओम बिड़ला से भी मिली दिया कुमारी
दिल्ली में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकात हुई. इस भेंट के दौरान अनेक महत्वपूर्ण और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. लोकसभा अध्यक्ष ने लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सशक्त बनाने तथा जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रभावी कार्य करने के संबंध में अपने सुझाव और विचार साझा किए. दिया कुमारी ने कहा कि यह संवाद न केवल राज्य के हित में उपयोगी रहा, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जनसेवा के कार्यों को और मजबूत करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर में रविंद्र भाटी ने कहा- सरकार कितने भी होल्डिंग पोस्टर लगा दे, 2 साल में धरातल पर काम नहीं हो पाया