Rajasthan News: राजस्थान में हाल ही में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया और जितने भी सरकारी स्कूल में शून्य नामांकन थे और जो पास-पास थे उनके सबको मिलने का निर्णय दिया. जिसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर स्कूल बंद करने का आरोप लगाया था. वहीं अब इसके जबाब में प्रदेश में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस द्वारा स्कूलों को बंद करने के लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलें बंद नहीं की हैं, बल्कि उन्हें मर्ज किया है. डॉ. बैरवा ने कहा कि शून्य नामांकन वाली, एक ही परिसर में चलने वाली या आस-पास चलने वाली स्कूलों को सुव्यस्थित अध्ययन तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दृष्टि से मर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मर्ज की गई स्कूलों में पर्याप्त संख्या में नामांकन हो जाने पर उन्हें पुनः शुरू कर दिया जाएगा.
'कांग्रेस के भ्रष्टाचार से परेशान जनता ने भाजपा को चुना'
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में आनन-फानन में पर्याप्त संसाधन और उचित व्यवस्था के बिना ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले थे. हमारी सरकार बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नवीन शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्णय ले रही है. डॉ. बैरवा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 5 साल में हुए भ्रष्टाचार और निष्क्रियता से परेशान होकर प्रदेश की जनता ने भाजपा को चुना है.
'जनहित के कार्य कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं'
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने एक साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सालों से पानी की समस्या से जूझ रही थी. राज्य सरकार उनका लंबा इंतजार खत्म करते हुए उनके सपनों को साकार कर रही है.
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा करने वाले लोगों को हमारी सरकार ने जेल में पहुंचाने का कार्य किया है. मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के शानदार विजन के साथ सरकार के जनहित के कार्य कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहे, इसलिए वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं.