
Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को जेल से धमकी मिलने के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गृह विभाग की समीक्षा बैठक की.
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी जेलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जाए और यदि जेल परिसर में अवैध सामग्री पाई जाती है तो संबंधित जेल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सीएम ने सभी अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि जेल के अंदर अवैध सामान कैसे जा रहा है. इसकी तुरंत जांच की जाए.
अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों के जेल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्ती से रोक लगाई जाए और नियमित रूप से पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में औचक तलाशी अभियान चलाया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर जेलों में अवैध सामग्री पहुंचाने का नेटवर्क सामने आता है, तो उसमें शामिल हर व्यक्ति पर FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
आज मुख्यमंत्री निवास पर गृह विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 27, 2025
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने, नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु निर्देशित किया। pic.twitter.com/4Ae1ifbLgb
सीसीटीवी और निगरानी व्यवस्था होगी मजबूत
शर्मा ने जेल परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था मजबूत की जा सके. उन्होंने जेल कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे ड्यूटी के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग न करें. साथ ही, चालानी गार्डों और तैनात कार्मिकों के समय-समय पर ट्रांसफर की प्रक्रिया अपनाने के भी निर्देश दिए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी कैदियों की पेशी
मुख्यमंत्री ने जेल परिसर में मोबाइल जैमर लगाने और जेल प्रशासन से जुड़े लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नवीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) रूम के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि न्यायालय में कैदियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जा सके.
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (CMO) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस संजय कुमार अग्रवाल, महानिदेशक जेल गोविंद गुप्ता, पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध शाखा) दिनेश एमएन सहित गृह विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का हो रहा बंटाधार, बाहर से खरीदने को मजबूर हो रहे मरीज