
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र में मंगला वैल पेड-7 के पास जमीन धंसने की घटना ने लोगों में दहशत फैला दी है. इस घटना में करीब 250 मीटर लंबी दरारें और गहरे गड्ढे बन गए हैं. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद नागाणा थानाधिकारी जमील खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
आखिर क्या है जमीन धंसने की वजह?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेल उत्पादन के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों को जमीन में डालने और ब्लास्टिंग की वजह से यह घटना हुई हो सकती है.
हालांकि असल कारण जानने के लिए केयर्न एनर्जी कंपनी ने जोधपुर से जियोलॉजिकल सर्वेक्षण टीम बुलाई है. यह टीम जल्द ही मौके का मुआयना कर हकीकत का पता लगाएगी. कंपनी के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.
पुलिस और प्रशासन हुए सतर्क
नागाणा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए. गड्ढों और दरारों के आसपास लाल कपड़े की झंडियां लगाई गई हैं ताकि लोग अनजाने में वहां न जाएं. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस क्षेत्र से दूरी बनाए रखें. जिला प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है और वह स्थिति पर नजर रखे हुए है.
ग्रामीणों में डर का माहौल
जमीन धंसने की इस घटना से आसपास के गांवों में रहने वाले लोग डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तेल उत्पादन के काम से पहले भी इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं हुई हैं लेकिन इतनी बड़ी दरारें और गड्ढे पहली बार देखे गए हैं. लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
आगे की जांच का इंतजार
अब सभी की नजरें जियोलॉजिकल सर्वेक्षण टीम की रिपोर्ट पर टिकी हैं. इस रिपोर्ट से ही साफ होगा कि जमीन धंसने का असल कारण क्या है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है. तब तक प्रशासन और पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में इस साल भी मानसून मेहरबान, अब तक 126 प्रतिशत अधिक बारिश... अभी नहीं मिलेगी राहत