विज्ञापन

राजस्थान में इस साल भी मानसून मेहरबान, अब तक 126 प्रतिशत अधिक बारिश... अभी नहीं मिलेगी राहत

राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से इस सीजन में अब तक सामान्य से 126 प्रतिशत तक अधिक बारिश हो चुकी है.

राजस्थान में इस साल भी मानसून मेहरबान, अब तक 126 प्रतिशत अधिक बारिश... अभी नहीं मिलेगी राहत
राजस्थान में जारी रहेगी बारिश

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में एक बार फिर मानसून मेहरबान है. प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से इस सीजन में अब तक सामान्य से 126 प्रतिशत तक अधिक बारिश हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बारिश से अभी लोगों को राहत नहीं मिलेगी. विभाग ने कहा कि बारिश का दौर अभी जारी रहने की पूरी उम्मीद है. बता दें राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है. पिछले साल भी अच्छी बारिश हुई थी. वहीं इस बार भी अच्छी बारिश की वजह से किसान खुश हैं. 

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में इस साल 1 जून से 7 जुलाई तक की अवधि में अब तक कुल मिलाकर 183.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य 81.3 प्रतिशत से 126 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में 284.5 मिलीमीटर (सामान्य 111.7 मिलीमीटर से 155 प्रतिशत अधिक) व पश्चिमी राजस्थान में 103.2 मिलीमीटर (सामान्य 57 मिलीमीटर से 81 प्रतिशत अधिक) बारिश हुई है.

कहां कितनी ज्यादा हुई बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश वाले पांच जिलों में करौली, भीलवाड़ा, धौलपुर, दौसा व टोंक है. करौली में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य 95.5 मिलीमीटर की तुलना में 258 प्रतिशत अधिक 341.8 मिलीमीटर बारिश हुई है.

इसी तरह पश्चिमी राजस्थान, जहां अधिकांश जिलों में मानसून आमतौर पर सबसे बाद में और थोड़ी बारिश के साथ पहुंचता है, वहां भी इस बार अच्छी बारिश हुई है. जालोर में इस अवधि में आमतौर पर 70.6 मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन इस बार अब तक 209 प्रतिशत अधिक 218.1 मिलीमीटर बारिश हुई है.

मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है

उन्होंने बताया कि ‘मानसून ट्रफ' लाइन सोमवार को राज्य के गंगानगर से होकर गुजर रही है. इससे राज्य के भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी एक दो तीन दिन मध्यम से तेज व कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं गंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिलों में भी बारिश हो सकती है. ‘मानसून ट्रफ' एक निम्न दबाव का क्षेत्र है जो उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैला होता है.

उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार अपने सामान्य समय से एक हफ्ते पहले 18 जून को राजस्थान में दस्तक दे दी. उसके बाद से ये लगातार कमोबेश सक्रिय रहा है और विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: झुंझुनूं में NH- 52 को जोड़ने वाली सड़क उद्घाटन से पहले ही बही, ग्रामीणों बोले- घटिया सामग्री इस्तेमाल हु

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close