विज्ञापन

Rajasthan: आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, 2018 से नहीं बढ़ा मानदेय; सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की उठाई मांग 

राजस्थान के धौलपुर जिले में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उनकी प्रमुख मांगों में मानदेय के लिए समान वेतन, सरकारी कर्मचारी का दर्जा और सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त राशि शामिल है.

Rajasthan: आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, 2018 से नहीं बढ़ा मानदेय; सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की उठाई मांग 
धौलपुर में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें समान कार्य के लिए समान वेतन, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और सेवानिवृत्ति के बाद एकमुश्त राशि देने की मांग शामिल है.

2018 के बाद से नहीं बढ़ा मानदेय

संघ की जिला अध्यक्ष सरिता बंसल ने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 के बाद से उनके मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है. लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. हम लोग सालों से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े कार्य कर रहे हैं. 

नहीं मिल रहा सरकारी कर्मचारी का दर्जा

अध्यक्ष सरिता ने आगे बताया कि सरकार हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दे रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बहुत कम है. जिससे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता है. गत लंबे समय से आंगनवाड़ी संघ राज्य और केंद्र सरकार से वेतन को बढ़ाने के साथ सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग कर रहा है. 

मांग पूरी नहीं हुई तो महिलाएं सड़कों पर आएगी 

अध्यक्ष ने आगे बताया कि सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. हाल ही में राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों के लिए घोषणा की थी. उस घोषणा को भी धरातल पर लागू नहीं किया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा 18,000 रुपए मासिक मानदेय मिले और सेवा निवृत्ति पर 5 लाख की राशि दी जाए. अगर सरकार ने आंगनबाड़ी संघ की अनदेखी की तो महिलाएं सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगी.

यह भी पढ़ें-Rajasthan: बीमा कंपनियों के पास अटका है किसानों का 2 हजार करोड़, सरकार ने शुरू की निस्तारण की प्रक्रिया

Rajasthan:जयपुर में होली पर हीरोगिरी महंगी पड़ी; 6000 का चालान हुआ, कार भी ज़ब्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close