विज्ञापन

Rajasthan: अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद ने की तोड़फोड़, अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा

धौलपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान कई लोगों ने नगर परिषद अधिकारियों से बहस की और विरोध करने की कोशिश की लेकिन बुलडोजर चलता रहा.

Rajasthan: अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद ने की तोड़फोड़, अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा
धौलपुर में चला बुलडोजर

Rajasthan Bulldozer Action: राजस्थान के धौलपुर में नगर परिषद ने बुधवार (19 मार्च) को अतिक्रमण के खिलाफ खूब तोड़फोड़ की है. यहां जयदीश टॉकीज रोड पर अवैध निर्माण हटाने के लिए अभियान चलाया गया. जिसमें नगर परिषद के अधिकारियों ने दो बुलडोजर मशीनों की सहायता से उन निर्माणों को ध्वस्त किया, जिन लोगों ने नाले और सार्वजनिक स्थानों पर कर रखे थे. कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल को देख लोग पीछे हट गए.

नोटिस जारी करने के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण

यह अभियान धौलपुर में केनरा बैंक से लेकर शिव नगर कॉलोनी और पोखरा की ओर चलाया गया. कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन नगर परिषद की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रखी. नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया जिला कलेक्टर के निर्देश में यह अभियान चल रहा है. अतिक्रमण को हटाने के लिए लोगों को पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे. लेकिन लोगों ने अतिक्रमण को खुद से नहीं हटाया है.

विरोध के बावजूद चलता रहा बुलडोजर

अतिक्रमण हटाने के दौरान कई लोगों ने नगर परिषद अधिकारियों से बहस की और विरोध करने की कोशिश की लेकिन बुलडोजर चलता रहा. हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान शहर को सुव्यवस्थित बनाने और यातायात को सुचारु करने के लिए आवश्यक है. आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया शहर में आए दिन जाम के हालात बन रहे थे. ट्रैफिक की व्यवस्था को सुचारु करने के लिए यह कदम उठाए जा रहा है.

प्रशासन की अपील

नगर परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि वे अतिक्रमण न करें और स्वच्छ एवं व्यवस्थित शहर बनाने में सहयोग करें. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी अतिक्रमण हटाने की ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः अजमेर के ज्वेलरी शोरूम में धारदार हथियार से दिनदहाड़े हमला, मालिक सहित दो लोग गंभीर घायल

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close