
Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम में हमला होने का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक ने धारदार हथियार से शोरूम के मालिक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बीच-बचाव करने आए एक अन्य युवक पर भी बदमाश ने चाकू से वार कर दिया. दोनों घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
युवक धारदार हथियार से करने लगा ताबड़तोड़ हमला
घटना पुरानी मंडी स्थित जम ज्वेलर्स की है. शोरूम मालिक मुकेश गोयल ने बताया कि आज सुबह एक युवक उनकी दुकान पर आया और अचानक धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान, पास में गन्ने का रस बेचने वाले नीलू नामक युवक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उस पर भी हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सदर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके. घटना के बाद पीड़ितों के परिवारों में आक्रोश है.
नीलू की मां लक्ष्मी गुर्जर ने बताया कि उनका बेटा निर्दोष था और सिर्फ मदद करने गया था, लेकिन बदमाश ने उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के हमले के मकसद का खुलासा कर सकती है.
यह भी पढ़ें-
कोटपूतली में खेत गए व्यक्ति का नहर के पास मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका