
Rajasthan: धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित किशोर सुधार गृह से मंगलवार (1 मार्च) रात फरार 10 बाल अपचारियों में से पुलिस ने 5 को डिटेन कर लिया है. जबकि, शेष 5 का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. इस घटना ने किशोर सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
किशोर सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था बदहाल
NDTV की टीम ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया. जंगल में स्थित इस किशोर सुधार गृह की व्यवस्थाएं बेहद खराब मिली. परिसर के चारो ओर बाउंड्री वॉल तो है, लेकिन छत पर किसी प्रकार की बाउंड्री नहीं बनाई गई, जिससे बाल अपचारी अक्सर छत से कूदकर फरार हो जाते हैं. सूत्रों के अनुसार, बाल सुधार गृह की छत पर एक जंगला लगा हुआ है, जिसे तोड़कर फरार होने की घटनाएं होती रही हैं.
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
यह पहला मामला नहीं है, जब बाल अपचारी किशोर सुधार गृह से फरार हुए हों. जनवरी 2025 में भी 5 बाल अपचारी इसी तरह जंगला तोड़कर छत के रास्ते फरार हो गए थे. इससे यह दर्शाता है कि प्रशासन की लापरवाही और बदहाल सुरक्षा व्यवस्था के कारण ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.
पुलिस की कार्रवाई जारी
सदर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि फरार बाल अपचारियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. संभावित ठिकानों की पहचान कर लगातार दबिश दी जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि शेष फरार बाल अपचारियों को शीघ्र ही डिटेन कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने की वक्फ बिल की तारीफ, शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी बोले- गरीब मुसलमानों को होगा फायदा