विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2025

Rajasthan: मकान निर्माण में मजदूरी करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए पति-पत्नी, झुलसकर दर्दनाक मौत 

राजस्थान में डीडवाना जिले के नावां शहर में मकान निर्माण के दौरान मजदूरी कर रहे दंपति हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए. जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Rajasthan: मकान निर्माण में मजदूरी करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए पति-पत्नी, झुलसकर दर्दनाक मौत 
मकान निर्माण में मजदूरी करते हुए झुलसे पति-पत्नी.

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले के नावां शहर में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जहां वार्ड नंबर 4 में मकान निर्माण के दौरान मजदूरी कर रहे एक दंपति बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए. इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान कांकरिया गांव निवासी जगदीश प्रसाद और उनकी पत्नी संतोष देवी के रूप में हुई है.  

रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना

यह हादसा नावां रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जहां जगदीश और संतोष एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे थे. काम के दौरान दोनों पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गए. करंट लगने से दोनों बुरी तरह झुलस गए. आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद करवाई और दोनों को नावां के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.  

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही नावां पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. अभी तक मृतक दंपति के परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है.  

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जगदीश और संतोष के पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां और एक बेटा है. यह दंपति मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस हादसे ने उनके बच्चों और परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा बिजली लाइनों की सुरक्षा में लापरवाही का नतीजा है.  

लोगों में दिखा गुस्सा

इस घटना के बाद इलाके में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि निर्माण स्थलों के पास बिजली लाइनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

यह भी पढ़ें- NEET UG ऑल इंडिया टॉपर को बधाई देने पहुंचे डोटासरा, बोले- महेश ही रियल हीरो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close