विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2025

NEET UG ऑल इंडिया टॉपर को बधाई देने पहुंचे डोटासरा, बोले- महेश ही रियल हीरो

NEET AIR-1: सीकर में पढ़ने वाले हनुमानगढ़ जिले के नोहर निवासी महेश कुमार ने 700 में से 686 अंक हासिल कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया.

NEET UG ऑल इंडिया टॉपर को बधाई देने पहुंचे डोटासरा, बोले- महेश ही रियल हीरो

NEET-UG Exam 2025: नीट-यूजी परीक्षा परिणाम के ऑल इंडिया टॉपर महेश को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बधाई दी. डोटासरा ने महेश को रियली हीरो बताया.डोटासरा ने छात्र के माता-पिता को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि महेश ने पूरे देश में नीट यूजी परीक्षा 2025 के परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है. छात्र महेश ने सीकर में रहकर ही कोचिंग की. डोटासरा ने कहा, "उनके माता-पिता ने अपने बेटे को पढ़ने के लिए वह सारी सुविधाएं दी और एक अच्छा वातावरण बनाकर इन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया है. इसी के चलते देश में छात्र महेश ने हमारा नाम रोशन किया है." 

मुझे खुशी है कि मैं टीचर का बेटा हूं- डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि महेश के माता-पिता दोनों टीचर है और शिक्षा के महत्व को अच्छी तरह से जानते हैं. दोनों शिक्षक एक सामान्य परिवार से होकर भी अपने बेटे को इतनी दूर हनुमानगढ़ से सीकर भेजकर महेश को आगे बढ़ने का अवसर दिया है. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि छात्र महेश के माता-पिता जो सामान्य परिवार से है, उन्होंने कष्ट झेलकर अपने बेटे को पढ़ाया और छात्र महेश ने मेहनत की. मुझे बहुत खुशी हुई क्योंकि मैं खुद एक टीचर का बेटा हूं, मेरी बहन टीचर है और मेरी पत्नी भी टीचर है. इसलिए मुझे भी लगा कि एक शिक्षक और शिक्षिका के बेटे ने इतनी मेहनत करके यह ऊंचाई छू आई है तो मैं उन्हें जयपुर जाने से पहले यहां मिलकर बधाई देने पहुंचा.

पेपर लीक और चीटिंग पर भी बोले पीसीसी चीफ

पेपर लीक और चीटिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "इसके चलते जो छात्र मेहनत करता है वो रह जाता है और वह हमेशा के लिए डिप्रेशन में आ जाता है. इसलिए मैं समझता हूं कि सरकार ने भी चीटिंग करने वाले और पेपर लीक करने वाले अपराधियों के लिए उम्र कैद तक का प्रावधान किया है और कानून बनाया है. इसके पीछे सरकार की भी यही मंशा है कि रियल में मेहनत करने वाला बच्चा आगे बढ़े और चीटिंग से कोई बच्चा आगे नहीं बढ़े." 

यह भी पढ़ेंः Air India विमान में तकनीकी खराबी, दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट में यात्रियों को झेलनी परेशानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close