
CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार (27 मार्च) को भरतपुर में राजस्थान दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने अंत्योदय कल्याण समारोह को संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर बात की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में हमारा संकल्प ‘गरीबी मुक्त राजस्थान' बनाना है. इसी दिशा में हमारी सरकार ने इस वर्ष के बजट में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना' शुरू की है. हमारी सरकार पहले चरण में 5 हजार गांवों में सभी बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाएगी और इसके लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है.
डीबीटी के जरिए 92 हजार से अधिक श्रमिकों को पैसे ट्रांसफर
इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से 92,000 से अधिक निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए और क्षेत्रीय विकास के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किए. उन्होंने स्वामित्व कार्ड योजना के तहत 20 हजार भूमि पट्टों के वितरण की भी देखरेख की. सात ही 311 लाभार्थियों को डेयरी बूथ प्रदान किए और मिट्टी के कलाकारों को इलेक्ट्रिक पॉटर व्हील सौंपे.
"समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को सशक्त बनाया जाए"
मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, गुरु गोलवलकर अश्वनीत ब्लॉक विकास योजना, प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समान अवसर नीति 2025 सहित प्रमुख नीतिगत दिशा-निर्देश भी जारी किए. उन्होंने कहा, "राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है, यह सुनिश्चित करते हुए कि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को सशक्त बनाया जाए."
सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि अंत्योदय का विचार ब्रज की पवित्र भूमि से शुरू होकर राजस्थान के हर कोने तक पहुंचेगा. देश की असली ताकत गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण में निहित है.
डांग, मगरा और मेवात क्षेत्रीय योजनाओं के लिए धनराशि बढ़ाई
सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, "सरकार दादू दयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना के माध्यम से वंचित समुदायों के उत्थान पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, जो खानाबदोश और अर्ध-खानाबदोश समूहों का समर्थन करती है. संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करने के लिए, डांग, मगरा और मेवात क्षेत्रीय योजनाओं के लिए धनराशि बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दी गई है."
यह भी पढ़ेंः आग उगलने लगी धरती, राजस्थान में पारा 42 डिग्री के करीब, अगले 48 घंटो के लिए अलर्ट जारी