विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

Rajasthan: शराब के नशे में पति ने सरिए से पीट-पीटकर पत्नी को मारा, दर्दनाक मौत; आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी को लोहे के सरिए से पीट-पीटकर मार डाला. आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. 

Rajasthan: शराब के नशे में पति ने सरिए से पीट-पीटकर पत्नी को मारा, दर्दनाक मौत; आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पति ने सरिए से मार-मारकर पत्नी की हत्या कर दी.

Rajasthan News: राजस्थान में डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भिंडा गांव में एक सनसनीखेज घटना ने सभी को झकझोर दिया. जहां नशे में चूर एक पति ने अपनी पत्नी को लोहे के सरिए से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. हत्या का आरोपी पति मौके से फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.  

शराब के नशे में की बर्बरता

धम्बोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि मृतका कमला यादव के भाई शंकर यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शंकर ने बताया कि उसकी बहन की शादी भिंडा गांव के देवीलाल यादव से हुई थी. देवीलाल शराब के नशे में अक्सर कमला के साथ मारपीट करता था.

घटना वाले दिन भी वह नशे में घर आया और कमला पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया. कमला की चीखें सुनकर आसपास के लोग जमा हुए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.  

परिवार में मचा कोहराम

घटना की खबर मिलते ही कमला का पीहर पक्ष मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. कमला की मौत से परिवार में मातम छा गया.  

पुलिस की जांच शुरू

थानाधिकारी ने बताया कि शंकर की शिकायत पर देवीलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. देवीलाल के पकड़े जाने पर हत्या की असल वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है.  

पाठकों का ध्यान खींचने वाली खबर

यह दिल दहलाने वाली घटना समाज में शराब और घरेलू हिंसा की गंभीर समस्या को उजागर करती है. क्या देवीलाल को जल्द पकड़ा जाएगा? पाठक इस मामले पर नजर बनाए रखें.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: NEET में एक और फर्जीवाड़ा... दोनों आरोपियों के खिलाफ CBI दिल्ली में दर्ज हुई FIR

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close