विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

CM गहलोत ने की 5 नई गारंटी की घोषणा, कॉलेज छात्रों को मुफ्त लैपटॉप और आपदा पीड़ितों को दी 15 लाख बीमा की गारंटी

पांच नई गांरटी का ऐलान करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों को हम दो गारंटी प्रियंका गांधी के दौरे पर दे चुके है. हम सोच समझकर गारंटी दे रहे है पूरे देश में हमारी योजनाओं की चर्चा है. पूरे देश में प्रदेश चर्चाओं में है, हमारी विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चाओं में है. पहली बार किसी सरकार ने आपको मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर से गारंटी दी है. यह प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है. 

CM गहलोत ने की 5 नई गारंटी की घोषणा, कॉलेज छात्रों को मुफ्त लैपटॉप और आपदा पीड़ितों को दी 15 लाख बीमा की गारंटी
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान विधानसभा चुनाव में से मतदाताओं को लुभाने के लिए 5 नई गारंटियों का ऐलान किया. इनमें छात्रों के लिए अंग्रेजी मीडिया शिक्षा की गारंटी, सरकारी कॉलेजों के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप की गांरटी, आपदा राहत के तहत प्रत्येक परिवार को 15 लाख बीमा की गारंटी, सरकारी अधिकारियों के लिए ओपीएस पेंशन कानून की गारंटी और किसानों से 2 रुपए प्रति किलो गाय गोबर खरीदने की गांरटी प्रमुख हैं. 

पांच नई गांरटी का ऐलान करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों को हम दो गारंटी प्रियंका गांधी के दौरे पर दे चुके है. हम सोच समझकर गारंटी दे रहे है पूरे देश में हमारी योजनाओं की चर्चा है. पूरे देश में प्रदेश चर्चाओं में है, हमारी विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चाओं में है. पहली बार किसी सरकार ने आपको मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर से गारंटी दी है. यह प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है. 

जयपुर में आयोजित एक प्रेस कांग्रेस में सीएम गहलोत ने 5 नई गारंटियों का ऐलान किया

जयपुर में आयोजित एक प्रेस कांग्रेस में सीएम गहलोत ने 5 नई गारंटियों का ऐलान किया

गहलोत ने कहा, सरकार हमारी बनेगी प्रदेश की महिलाओं को 1 करोड़ फोन मिलेंगे, जिसमें 3 साल इंटरनेट फ्री मिलेगा. उन्होंने कहा कि अभी सिम की अनुपलब्धता के कारण 40 लाख फोन ही बंट पाए. वहीं, उन्होंने बताया कि भूमि विकास बैंक के 22 लाख किसानों के कर्जे माफ हुए

इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा. हमारी नीति नहीं है कर्जा माफ करने की, किसान बिगड़ जाएंगे. सीएम गहलोत ने कहा, जिसको किसानों का दर्द नहीं है, उन्हें क्या हक है देश पर शासन करने का, बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया जा रहा है, लेकिन किसानों का नहीं.

प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि उनके उल्टे दिन शुरू हो गए, उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी भी गारंटी की बात कर रहे है, इन्होंने 15 लाख रुपए खाते में डालने की बात कहीं थी, कहां है उनके वादे? उन्होंने कहा, कांग्रेस वादे करती भी है निभाती भी है, हमनें प्रियंका गांधी के दौरे पर जो 2 गारंटी दी, उसकी घर घर में चर्चा हो रही है.

गौरतलब है इससे पहले सीएम गहलोत झुंझुनू में प्रियंका गांधी की जनसभा में दो गारंटी ऐलान किया था. इनमें परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 10,000 रुपए और 1 करोड़ 5 लाख लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में मुहैया कराने की गारंटी दी है. सीएम गहलोत ने पू्र्व में ऐलान किए 2 गांरटी से एक ओर जहां महिला वोटरों को साधने की कोशिश की है, तो घोषित 5 नए गारंटियों से युवाओं और किसानों को लुभाने की कोशिश की है.

इन 7 गारंटियों के सहारे जनता से वोट मांगेंगी कांग्रेस

उल्लेखनीय है घर की मुखिया महिला को 10 हजार रुपए सलाना एवं सभी तरह के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 500 रुपए में सिलिंडर देने का ऐलान पार्टी पहले ही कर चुकी है. पार्टी आज घोषित गारंटियों से युवाओं और किसानों का वोट पक्का करने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अब 7 गारंटियों के सहारे चुनाव में जाएगी और जनता से वोट मांगेंगी.

ये भी पढ़ें-Battle of Rajasthan: क्या चौथी बार सीएम बनेंगे गहलोत या किसी और को मिलेगा मौका, जानिए सचिन पायलट ने क्या कहा? 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close